ग्राम दबनई में जन चैपाल के शुभारंभ पर योजनाओं से रूबरू हुए मैनपुरवासी
1 min read
जिला अध्यक्ष शफीक खान ने ऋण माफी तिहार व सरकार की योजनाओ की दी जानकारी
मैनपुर। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा जो वादा किया गया था उसे सरकार बनने के बाद एक एक करके वादे पूरे कर रही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शोषित पीड़ित वंचितो गांव गरीब किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिनसे गांव की दिशा और दशा बदलने में देरी नहीं लगेगी। गांव की तस्वीर बदलने के लिए कांग्रेस के चार चिन्हारी गरवा नरवा घुरुवा बारी पर विशेष रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है। शासन के योजनाओं को प्रचारित करने एवं गांवो की समस्याओं को चिन्हांकित करके निराकरण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ अध्यक्ष सद्दाम सोलंकी के निर्देशन पर ब्लॉक मैनपुर असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय जन चौपाल बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज ग्राम पंचायत दबनई ग्राम पंचायत भवन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान के द्वारा महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा करके शुरुआत किया गया। गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में ध्यान से सुनते हुए अपने गांव की समस्याओं को चिन्ह अंकित करके समस्याओं का आवेदन भी दिया गया, जिसमें से कुछ समस्याओं का निराकरण जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान के द्वारा फोन से संबंधित कर्मचारियों से बात करके त्वरित निराकरण किया गया।
अन्य आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों से चर्चा करके निराकरण करने की बात ग्रामीणों से कहीं और पल-पल की खबर दस्तावेज तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ को देने की बात कही गई। यह कार्यक्रम जन चौपाल बैठक मैनपुर विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों होगी ताकि सरकार के का चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का गांव स्तर पर ग्रामीणों को जानकारी मिल सके।बैठक में दबनई के सुभाष नेताम, तोरण सिंह, खगेश्वर रोहित कुमार, भागीरथी धनलाल, हेम बाई, खेजाबाई दुर्गाबाई, ओंकार घनश्याम बनसिह, लिलेन्दरी रोहणी, रेवती कांति बाई, उपासीनबाई पांचों भाई छगन जीवनलाल चंदन सिंह भुजबल गांव के मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांग्रेस असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी पूरनमेश्राम, महामंत्री रवि शंकर बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष पीलेश्वर, सोरी ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद फैजल खान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। कांग्रेस कमेटी असँगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ मैनपुर द्वारा मैनपुर ब्लॉक के 73 ग्राम पंचायत मे ग्राम पंचायत स्तरीय जनचौपाल बैठक का शुभारंभ जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान द्वारा ग्राम पंचायत दबनई से किया गया। भूपेश सरकार के छ माह व जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पीलेशवर सोरी, मीडिया प्रभारी पूरन मेश्राम, रविशंकर बघेल ने कार्यक्रम मे अपनी बात रखी और लोगों की समस्या सुना गया।