मैनपुर क्षेत्र में प्रतिभाओ की कमी नहीं – संजय नेताम
शेख हसन खान
द हाईट्स इंग्लिस मीडियम स्कूल में वार्षिक सम्मेलन
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर समुदायिक भवन में आज मंगलवार को द हाईट इंग्लिश मीडियम स्कूल के द्वारा दोपहर 12:00 बजे वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस मौके पर जनपद पंचायत मैनपुर के जनपद सदस्य मनोज मिश्रा ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर द हाइट्स के अध्यक्ष नितिन सचदेवा पत्रकार शेख हसन खान ,पुलस्त शर्मा ,रामकृष्ण ध्रुव ,राफिया हयात, मनमोहन नेताम ,धनंजय नेताम ,नीरज ठाकुर हितेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा छात्र देश के भावी कर्णधार हैं और हमारे क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।
इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है, उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के लिए द हाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल का आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस मौके पर प्रमुख रूप से दा हाइट्स पब्लिक स्कूल संचालक हफीज अंसारी प्रधानपाठक मनोज पांडे महादेव बिहारी गिरजा शंकर शर्मा श्रीमती सीमा रामटेके, कृष्णा कुशवाहा ,शबनम फातिमा पूजा शेट्टी, पायल सोनी ,सायमा परवीन उर्वशी श्रीवास्तव, दीपिका सेन, प्रतिमा साहू ,घनश्याम यादव ,जाहिद रजा , सिकंदर मेमन व छात्र छात्राये व पालक बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित हैं वही स्कूल के बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है यह कार्यक्रम अभी दोपहर 4:00 बजे तक जारी रहेगा।