मनरेगा कार्य में गड़बड़ी पड़ा ब्लॉक के 18 सरपंच,सचिव के साथ ही 22 रोजगार सहायको को महंगा,वसूली के लिए जनपद सीईओ ने जारी किया नोटिस
1 min read![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210615-WA0016-1.jpg)
- जनपद के आरईएस एसडीओ के साथ ही तकनीकी सहायकों के खिलाफ भी वसूली का नोटिस जारी
- न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद – मनरेगा के काम में गड़बड़ी करना ब्लॉक के 18 सरपंच,18 सचिव,22 रोजगार सहायक और आरईएस विभाग के तत्कालीन और वर्तमान एसडीओ को महंगा पड़ गया। मामले में छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई द्वारा निकासी बैठक में सभी लोगों के खिलाफ वसूली का अनुशंसा जारी किया था,जिसके तारतम्य में जनपद सीईओ मनहर लाल मण्डावी ने सभी को नोटिस जारी कर पांच दिनों के अंदर राशि जमा करने को कहा है। वही सीईओ ने जारी किए गए नोटिस में साफ कर दिया है कि पांच दिनों में यदि राशि जमा नही की गई,तो उस स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210615-WA0016-1-1024x768.jpg)
इन पंचायतों से होगी वसूली-:
सीईओ ने जारी किये गए नोटिस में चिचिया की पूर्व सरपंच के खिलाफ दो कार्य का 1161,4644 रुपये का वसूली जारी किया है। वही मुड़ागॉव की पूर्व सरपंच का 7004 और 15899, सरगीगुड़ा के पूर्व सरपंच का 1350, सुकलीभांठा पुराना के पूर्व सरपंच के दो कार्य का 750 रुपये की वसूली जारी की गई है। इसी तरह लाटापारा की पूर्व सरपंच को एक कार्य का 9511,वही घोघर की पूर्व सरपंच को तीन कार्य के लिए क्रमशः 25457, 18935, 20653 रुपये का वसूली जारी किया गया है।
वही गिरसुल की पूर्व सरपंच के खिलाफ तीन कार्य का 516,4138 और 5511 रुपये की वसूली राशि का नोटिस जारी किया गया है। वही दोहेल की पूर्व सरपंच को एक कार्य के लिए 13999 रुपये का नोटिस मिला है। वही सितलीजोर के पूर्व सरपंच को क्रमशः 6637,8727,5983 और 2179 कि राशि का नोटिस मिला है। वही भतराबहली के चार कार्य के लिए क्रमश 46434,3000,4113 और 290 कि राशि के लिए वसूली का नोटिस मिला है। वही करचिया में तीन कार्य के लिए 3000,4113,290 की राशि का नोटिस पूर्व सरपंच को तामील किया गया है। इसी क्रम में खुटगॉव के पूर्व सरपंच को एक कार्य के लिए 28 हज़ार 115 रुपये का नोटिस जारी हुआ है। दहीगॉव को दो कार्य के लिए 5070 और 391 की राशि के लिए वसूली नोटिस मिला है। वही कुम्हड़ई कला के पूर्व सरपंच को एक कार्य के लिए 2064 रुपये की वसूली जारी की गई है। इसी तरह कोखसरा के पूर्व सरपंच को तीन कार्य के लिए 675,1755 और 1290 रुपये की वसूली जारी हुई है। वही कोड़कीपारा के पूर्व सरपंच को एक कार्य के लिए 2700,वही रोहनागुड़ा के पूर्व सरपंच को दो कार्य के लिए 1341,347 रुपये का नोटिस जारी हुआ है। इसी क्रम में सुकलीभांठा नवीन के पूर्व सरपंच को दो कार्य के लिए क्रमशः 7846 औऱ 7126 रुपये के वसुली का नोटिस मिला है। वही इसी क्रम में ब्लाक के 18 पंचायत सचिवों से भी 2 लाख 65 हज़ार 608 रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। यहां बताते चले कि 22 पंचायतों के रोजगार सहायकों से 62 हज़ार 90 रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी की गई है।
एसडीओ और तकनीकी सहायको को भी वसूली के लिए नोटिस जारी-: मनरेगा में गड़बड़ी किये जाने को लेकर जहां सीईओ ने ब्लाक के सरपंच,सचिवों के साथ ही रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर वसूली करने के लिए पत्र जारी किया है,तो वही देवभोग ब्लॉक में पदस्थ तत्कालीन एसडीओ से भी अलग-अलग 35 कार्यों के लिए 2 लाख 65 हज़ार 608 रुपये की वसूली जारी की गई है। वही वसूली के लिए जारी किए गए नोटिस में वर्तमान एसडीओ आर के शर्मा से भी 6637 रुपये की वसूली के लिए सीईओ ने नोटिस जारी किया है। वही ब्लॉक में 2018-19 में कार्यरत तकनिकी सहायकों को भी वसूली नोटिस जारी किया गया है। तकनीकी सहायकों को 18 पंचायतों के 35 कार्य के लिए 2 लाख 65 हज़ार 608 रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी हुआ है।