महंगे शौक पूरा करने के लिए बन गए चोर पढ़िये पूरी ख़बर
1 min readरायपुर: दिनांक 08.09.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत श्याम नगर में मोटर सायकल सवार दो लड़के अपने पास अनेक कीमती मोबाईल फोन रखें है तथा मोबाईल फोन को सस्ते दाम में बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री नसर सिद्धकी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री सोनल ग्वाला को आरोपियों को मोबाईल के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए गए हुलियों के लड़कों एवं वाहन की पतासाजी कर चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा लड़कों से बातचीत का प्रयास करने पर लड़के भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर लड़कों ने अपना नाम बबलू सोनी एवं शुभम सोनी निवासी बी.एस.यू.पी.कालोनी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया।
टीम द्वारा उक्त दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास कुल 09 नग कीमती मोबाईल फोन रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त दोनों से मोबाईल फोन का बिल एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर दोनों के द्वारा लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए उनके द्वारा मोबाईल फोन रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई बिल या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बबलू सोनी एवं शुभम सोनी द्वारा उक्त मोबाईल फोन को चोरी एवं लूट का होना बताया गया। आरोपियों द्वारा रायपुर शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों में दोपहिया वाहन में घुम – घुम कर मोबाईल फोन को चोरी एवं लूट करना बताया गया।
जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग कंपनियोें के कुल 09 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग बजाज पल्सर मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों से जप्त किए गए 01 नग मोबाईल फोन का थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 262/21 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपियान दिनांक 12.07.21 को केनाल रोड तेलीबांधा पास प्रार्थी हर्ष यादव से बात करने हेतु उसका मोबाईल फोन मांगे एवं प्रार्थी का मोबाईल फोन को लेकर मोटर सायकल से फरार हो गये थे। आरोपियों के कब्जे से जप्त अन्य 08 नग मोबाईल फोन में पृथक से धारा 41(1$4) जा.फौ./379, 34 भादवि. के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तारआरोपी
- बबलू सोनी पिता मेघनाथ सोनी उम्र 19 साल निवासी बी.एस.यू.पी.कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
- शुभम सोनी पिता दिनेश सोनी उम्र 20 साल निवासी बी.एस.यू.पी.कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर।