अमलीपदर नदी में एप्रोज सड़क बहने से 50 ग्रामों के हजारों लोग हो रहे हैं परेशान, अफसर बेखबर
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- वाहनों के फंसने से पैदल आने-जाने वालों को भी हो रही है भारी परेशानी, दुर्घटना की अंदेशा बढ़ गई
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर सुखा नदी में करोड़ों रुपए की लागत से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, पुल निर्माण कार्य से पहले ठेकेदार द्वारा नदी में साईड से एप्रोज मार्ग का निर्माण किया गया था लेकिन बेहद निम्न स्तर के एप्रोज मार्ग बनाने के कारण पहली ही बारिश मे यह बह गया और अमलीपदर सहित लगभग 50 ग्रामों के हजारों लोगों के लिए यह एप्रोज मार्ग इन दिनो खतरनाक साबित हो रहा है। लगातार इस एप्रोज मार्ग में बडे वाहन ट्रक, टैक्ट्रर, जीप, फंस रहे हैं जिसके कारण पैदल आना जाना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि पुल निर्माण कार्य होते तक एप्रोज मार्ग का बेहतर निर्माण किया जाये जिससे ग्रामीणों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
एप्रोच मार्ग बहने के बावजूद संबंधित विभाग के अफसरों के द्वारा ध्यान ना देना समझ से परे है। क्षेत्र के ग्रामीणों को उनके हाल में छोड़ दिया गया है आए दिन ग्रामीण जान जोखिम में डालकर टूट चुके जर्जर एप्रोच मार्ग को पार कर आना-जाना करने मजबूर हो रहे हैं। कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।