Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने उप निदेशक वरूण जैन ने मैनपुर में लिया बैठक

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • टीसीएफ एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्य बैठक में बड़ी संख्या में हुए उपस्थित

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग विश्राम गृह में आज मंगलवार को टीसीएफ की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक वरूण जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ -साथ गांवो में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा किया गया।

इस दौरान उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के भीतर बसे ग्रामो में पेयजल उपलब्ध कराने नदी में पुल रपटा निर्माण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने जिससे ग्रामीणो के आय में वृद्धि हो सके इस संबंध में चर्चा किया गया। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बाघ संरक्षण फाउंडेशन की बैठक में प्रमुख रूप से सहायक संचालक बी एस राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमरसिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा भुकनलाल सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती डोमार साहू, डी एन सोनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव चंद्रबली ध्रुव, भुंजिया अभिकरण के सदस्य टीकम नागवंशी, उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन नायक, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, जनपद सदस्य जयराम नागवंशी, नैनसिंह, पूर्व सरपंच साहेबिनकछार रूपसिंह मरकाम, रूपेन्द्र सोम, उपसरपंच भानु सिन्हा, कुमारसाय नेताम, गजेन्द्र नेताम, कमलेश नेताम, दुष्यंत मरकाम, धनसिंह, मनीष, सांतनु, हीरासिंह ठाकुर, जोहन नेताम, फुलसिंह नेताम, परमानंद मरकाम, रामभुवन ध्रुव, मनोहर सिंह, लखन ओटी, भुतेश्वर नागेश, परसचंद, सत्यनारायण प्रधान, देवकरण ध्रुव, रामकुमार ध्रुव, राजेश्वर सिंधे सहित उदंती टाईगर रिजर्व के ग्रामो के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...