आज फिर एक बच्चे की मौत पर हड़कंप, देर रात तक 405 लोगों की मलेरिया टेस्ट किया गया जिसमें 23 लोग मलेरिया पाॅजिटिव पाये गये
- मलेरिया प्रभावित ग्राम गोबरा पहुंचे अपर कलेक्टर अनिवाश भोई, एसडीएम हितेश पिस्दा एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ के.सी.उराव के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में बारिश के साथ ही मलेरिया का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनो के भीतर लगातार दो स्कूली बच्चों की मलेरिया से मौत के बाद जंहा गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। आज शुक्रवार सुबह 09 बजे ही जिला चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद डाॅ के.सी. उराव के नेतृत्व में मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅक्टरो एंव स्वास्थ्य विभाग के टीम तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर ग्राम गोबरा में पहुचकर घर घर दस्तक देकर एक एक व्यक्ति का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है ।
गरियाबंद जिले के अपर कलेक्टर अविनाश भोई , मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलखो, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल, सचिव संजय नंदलाल, सरपंच रामस्वरूप मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एंव स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम गोबरा में देर शाम तक डटे हुए हैं और हालातों पर नजर रखे हुए हैं।
- अपर कलेक्टर ने दिया निर्देश स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा का वितरण किया जाये
अपर कलेक्टर गरियाबंद अविनाश भोई ने छोटे गोबरा में स्वास्थ्य विभाग के अमला को निर्देश दिया है कि 24 घंटे शिविर लगाकर एक एक व्यक्ति का मलेरिया सैम्पल लिया जाए सभी को प्रर्याप्त दवा वितरण किया जाये साथ ही पुरे गांव के हर घर में डी.डी.टी का छिड़काव किया जा रहा है। और 70 लोगो को मच्छरदानी का वितरण किया गया है और ग्रामीणों से अपील किया जा रहा है कि मौसम को देखते हुए गर्म भोजन और पानी को उबाल कर पीये साथ ही अपने घर के आसपास साफ सफाई रखे किसी प्रकार के मच्छर को पनपने न दे और किसी के भी तबियत खराब होने पर तत्काल इसकी सूचना दिया जाये।
- सरपंच रामस्वरूप ने दिया स्वास्थ्य विभाग को जानकारी
ग्राम पंचायत गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम ने आज शुक्रवार को सुबह ही फिर एक छात्र डिगेश्वर नागवंशी कक्षा पांचवी के छात्र की मौत मलेरिया से होने की जानकारी विभाग को दिया है।
एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया
मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि ग्राम गोबरा में घर घर दस्तक देकर सभी व्यक्तियों का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है और देर रात तक अफसर तथा स्वास्थ्य अमला ग्राम गोबरा में ही ठहरे हुए है, उन्होने बताया कि अब 405 लोगो का मलेरिया सैम्पल लिया गया है जिसमें 23 मलेरिया पाॅजिटिव अब तक पाये गये है, जिनमें तीन लोग ईलाज के लिए यहा से नजदीक होने के कारण धमतरी जिला के नगरी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चले गये है बांकी लोगो को उपचार किया जा रहा है,