राम मंदिर निर्माण को लेकर मैनपुर क्षेत्र में उत्साह, आज मंदिरो में पूजा पाठ, घरो में भगवा ध्वज लहराऐगा
1 min readअयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मैनपुर क्षेत्र के मंदिरों में होगा धार्मिक अनुष्ठान
घरो मे 5 अगस्त को 5 दीपक जलाने श्रीरामसेना अध्यक्ष ने किया आव्हान
मैनपुर:- आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर पुरे देश के साथ मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण ईलाको में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है, 05 अगस्त को दिन बुधवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर सभी लोगो में उत्साह के साथ मंदिरो में भी विशेष पुजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किए गए है, आज 05 अगस्त को क्षेत्र के घर घर में विशेष पुजा अर्चना के साथ भगवा ध्वज लहराऐगा और राम मंदिर निर्माण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रामजानकी मंदिर हरदीभाठा में विशेष पुजा अर्चना का आयोजन
तहसील मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत श्री रामजानकी मंदिर हरदीभाठा मे आज 5 अगस्त बुधवार को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। श्री रामसेना हिन्दु संगठन के अध्यक्ष रूपेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी के लिये गौरव का विषय एवं ऐतिहासिक, स्वर्णिम दिन है कि 500 वर्षो के लम्बे संघर्ष और लाखो राम भक्तों के बलिदान के बाद श्रीराम जन्म भूमि पर भगवान श्रीराम चंद्र जी का भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखा जायेगा जिसके चलते मैनपुर मे भी इस अवसर श्रीराम जानकी मंदिर हरदीभाठा मे महाआरती के साथ साथ विशेष पूजा अर्चना रामायण पाठ किया जायेगा एवं कोरोना काल के चलते यह पूरा धार्मिक आयोजन सोशल डिस्टेसिंग एवं बारी बारी से श्रध्दालुओ द्वारा पूजा अर्चना कर किया जायेगा, उन्होने 5 अगस्त को अपने अपने घरों मे भगवाध्वज फहराते हुए सभी घरो मे शाम के समय 5 दीपक जलाने का आग्रह किया है।
पंडित योगेश शर्मा ने घर घर में दीपक जलाने के साथ भगवा ध्वज लगाने किया अपील
भाजपा गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष एंव दुर्गा मंदिर मैनपुर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने कहा 05 अगस्त बुधवार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में सम्पूर्ण भारतवर्ष के आस्था एंव श्रध्दा के केन्द्र प्रभु श्री राम के भव्य एंव ऐतिहासिक मंदिर का भुमिपुजन कार्यक्रम आयोध्या में आयोजित है यह स्वर्णिम पल समुचे विश्व के हिन्दूओं को गौरवान्वित करने वाला है, श्री शर्मा ने सभी लोगो से अपील किया है इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने अपने आसपास जंहा भी श्रीराम एंव हनुमान जी के मंदिर है वंहा या अपने घरो में या धार्मिक स्थलो में सार्वजनिक रूप से 11:30 मिनट से 1:00 बजे तक पुजन हवन करे भगवा ध्वज लगाए, मंदिरो में श्री राम किर्तिन भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए श्री शर्मा ने आगे बताया शाम को 07:00 अपने घर व आसपास के मंदिरो में 21 दीपक जरूर जलाए उन्होने संभी संगठनों से अपील किया है कि हवन पुजन करें दीपक जलाए भगवा ध्वज लगाए भगवा ध्वज साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें एंव सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील किया है ।