Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के सबसे पुराने सहयोगी श्री कमल मरकाम का सोमवार को निधन

1 min read

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के सबसे पुराने सहयोगी श्री कमल मरकाम का सोमवार को निधन हो गया। अत्यंत मिलनसार, हंसमुख, कर्मठ और सबके बीच लोकप्रिय श्री कमल मरकाम कुछ समय से अस्वस्थ थे। विश्वविद्यालय की स्थापना काल से जुड़े श्री कमल मरकाम ने कुलपति कार्यालय सहित अनेक विभागों में अपनी निष्ठावान सेवाएं प्रदान की। वर्तमान में वे पत्रकारिता विभाग में कार्यरत थे। यूनिवर्सिटी ने यह स्पष्ट नहीं किया अभी तक उनकी मौत कैसे हुई लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि इनकी मौत कोरोना की वजह से ही हुई है। यह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

युवा कर्मचारी श्री कमल मरकाम के दुखद निधन से विश्वविद्यालय परिवार शोक-संतप्त है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डा आनंद शंकर बहादुर सहित विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि श्री कमल मरकाम को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *