आदिवासी समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है : संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई नुवाखाई और ठाकुर जोहारनी पर्व
गरियाबंद। सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के तत्वावधान में क्षेत्र के ग्राम जरहीडीह (शोभा) में नुवाखाई मिलन समारोह एवं ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम का आयोजन आज शुक्रवार को किया गया। इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों व समाजजनों ने इष्टदेव बूढ़ादेव की विधिवत पूजा अर्चना की आदिवासी संस्कृति और वेशभूषा में सराबोर होकर क्षेत्रवासियों ने नुवाखाई व ठाकुर जोहारनी की परंपरा को निभाया। पूरे कार्यक्रम के आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली।
ग्रामीणों ने कोरिया के पान में चिवड़ा खाया, और भोजन तथा पानी सियारी के पत्ता में,चाय सराई के पत्ता में पिया गया। इस परंपरागत नवावाई पर लोग एकजुट रहे। कार्यक्रम के मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा आदिवासी समाज की अपनी विशेष परंपराएं हैं हजारों वर्ष से इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे है। श्री नेताम ने कहा आदिवासी समाज की अपनी बहुत अच्छी परंपरा है आदिवासी समाज का जल जंगल जमीन से गहरा नाता है और एक गौरवशाली इतिहास रहा है जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, महिला प्रकोष्ठ की भुनेश्वरी नेताम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से खामसिंह मरकाम, सरपंचगण कृष्णा नेताम, सुनील मरकाम,सखाराम मरकाम,तिलक मरकाम,चिमन नेताम, प्रताप नेताम,दशरथ नेताम,बुद्ध नेताम,भानु नेताम, रमेश नेताम,भुनेश्वर नेगी,बसिद मरकाम,गाडाराय मरकाम, मोतीराम नेताम,हलालु मरकाम,गौतम मंडावी,टीकम नागवंशी, हेमप्रकाश मरकाम,रामेश्वर ध्रुव,हेमराज ध्रुव, मिथलेश ध्रुव,अन्नू मरकाम,कुम्हारु नेताम,निरंजन नेताम, महादेव नेताम,मोतीराम नेताम,सुखदेव नेताम, महत्तर नेताम, भुनेश्वरी नेताम,दुर्गा मरकाम,ममता मरकाम,उमा मरकाम, रोहन नेताम,हेमन्त परदे, पुरुषोत्तम परदे, दिनेश नेताम,हरष नेताम, धर्मेंद मरकाम,बृजलाल नेताम,श्यामा कुमार मरकाम, हीरासिंह मंडावी,धनसिंह नेगी,धनसु मरकाम, गोवर्धन नेताम, रमेश मरकाम सहित क्षेत्र के समाज प्रमुख,पटेल और झांकर पुजारी,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में राजापड़ाव क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिथलेश ध्रुव ने किया।