Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज ने सदियों से सभ्यता और संस्कृति को संजोकर रखा है – संजय नेताम

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के 65 पारा टोला ग्राम के हजाराें लोग विश्व आदिवासी सम्मेलन में हुए शामिल

मैनपुर – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज सोमवार को राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ एंव युवा प्रकोष्ठ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बडे ही धुमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 65 ग्राम पाराटोला के दस हजार से ज्यादा आदिवासी समाज के लोग पहुंचे। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर दुर दुरस्थ वनांचल ग्राम गरीबा में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जंहा सुबह आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने सांस्कृतिक पारंपरिक रीति के अनुसार शोभायात्रा निकालकर और अपने आराध्य देवता एवं महापुरुषों की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया।

इसके पूर्व ग्राम भूतबेड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पूजा व माल्यार्पण पश्चात समाज के युवाओं द्वारा विशाल मोटर सायकल रैली निकाली गई यह मोटर सायकल रैली ग्राम गरीबा पहुंची ज़हां विशाल जनमानस की उपस्थिति में कलश यात्रा के साथ विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और पारंपरिक वेशभूषा व वाद्य यंत्रों से सुसज्जित आदिवासी समाज के पारंपरिक नृत्यों ने सबका ध्यान आकर्षण किया। मांदर की विहंग निनाद के साथ लयबद्ध होकर समाज के नर्तक दलों ने पारंपरिक लोकगीतों पर नृत्य कर जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान उपस्थित विशाल जनमानस को देखकर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम गदगद हुए और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज ने बढ़ते आधुनिकीकरण और औद्योगिकीकरण के बाद भी अपनी सदियों पुरानी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखा है। प्रकृति के समीप रहकर सद्भावना, शांति, मर्यादा, परंपरा, संस्कृति और सामाजिक सौहार्द को बनाये रखना ही आदिवासियों का मूल उद्देश्य रहा है। जिस प्रकार आज समाज की एकता प्रदर्शित हो रही है ऐसे समाज में हमारी एकजुटता बनी रहनी चाहिए।

शिक्षा, स्वास्थ्य,कुरीतियों व रीति-रिवाज में सुधार कर हमें इसमें बदलाव लाना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के अध्यक्ष दलसु राम मरकाम ने शराबबंदी का आह्वान करते हुए सभी से नशापान से दूर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि नशा की नाश का मूल है जिसके कारण समाज की आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक स्थिति कमजोर होती जा रही है यदि हमें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना है तो निश्चित तौर पर नशे की गिरफ्त से दूर रहना होगा।

विशेष अतिथि सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं राज गोंड़ आदिवासी समाज मैनपुर राज के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि आज ग्राम गरीबा में समाज के लोगों की विशाल उपस्थिति और एकता ने इतिहास बना दिया। यहां के लोगों ने आज यह बता दिया कि समाज में एकता होगी तो बड़े से बड़ा काम को हम फलीभूत कर सकते हैं, हमें समाज के उत्थान के लिए ऐसे ही एकता की आवश्यकता है। आदिवासी समाज के युवा नेता एंव मैनपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने उपस्थित जनमानस को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए व कहा कि आज का दिन हमें अपनी संस्कृति व परंपरा को सहेजने का और अपने अधिकारों का संरक्षण करने का संदेश देती है। इस दौरान सभी अतिथियों को पारंपरिक रूप से पीले चावल व पीले वस्त्राभूषण से अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान

विशाल जनसभा के दौरान आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राआें को नगद राशि 2000,1000 हजार क्रमशः देकर लगभग 30 छात्र छात्राआें का सम्मान किया गया वही समाज के बुजूर्गो का भी सम्मान किया गया। पश्चात आदिवासी समाज द्वारा सभी लोग रेला पाटा किया जिसमें समाज के लोगो ने सामूहिक रूप से नृत्य किया, मोटर सायकल रैली लगभग 05 किलोमीटर लंबी रही जिसमें सैकडों समाज के युवा शामिल हुए, इस दौरान आदिवासी समाज के ग्रामीण अंचलो से पहुचे विभिन्न सांस्कृतिक दलाें द्वारा देर शाम समाचार लिखे जाने तक अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये हुए शामिल

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र के अध्यक्ष दलसूराम नेताम, उपाध्यक्ष खामसिंह मरकाम, दशरथ नेताम, दुर्जन मरकाम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, पनकीन बाई, ग्राम पंचायत भुतबेडा के सरपंच अजय नेताम, अडगडी के सरपंच कृष्ण कुमार मरकाम, शोभा के सरपंच रमुला बाई मरकाम, गोना के सरपंच सुनिल मरकाम, कुचेंगा के सरपंच कृष्णा बाई मरकाम, कोकडी के सरपंच सखाराम मरकाम, गौरगांव के सरपंच भानमति नेताम, गरहाडीह के सरपंच कलाबाई नेताम, बुधराम, हीरालाल, जयसिंह नेताम, धनसिंह नेताम, फरसुराम नेताम, तुलाराम नेताम, सुंदरलाल मंडावी, दुलंचद मरकाम, किशोर मरकाम, विजय मरकाम, मनीष मरकाम, नभेला मरकाम, हीरालाल, सुकनाथ, सुनीराम, रूपसिंह, बुधराम, सोमनाथ, छबीराम ओंटी, दीनांचद मरकाम, महेश कुमार, रमेश नेताम, जगदेव नेताम, धनसिंह नेगी, खेमराज ध्रुव, पवन ठाकुर, हेमप्रकाश, रामेश्वर ध्रुव, बालिकराम, अन्नुराम, हेमंत परदे, मिथेलस ध्रुव, कुलदीप मरकाम, महेन्द्र मरकाम, अमरसिंह, मोहन नेताम, कैलाश मंडावी, मेहततरीन मरकाम, रेखा मरकाम, योगेश्वर ध्रुव, सीता दीवान, पालिश राम, गौतम मंडावी, सोमनाथ, नवलुराम, फलेस नेताम, रोहन नेताम, नुतन ध्रुव, हरीश नेताम, धर्मेन्द, तुलसी नेगी वही दुसरी सरंपच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, एनएसयुआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोेडे, गुंजेश कपील, डाकेश्वर नेगी, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, प्रकाश पटेल सहित लगभग 65 ग्रामों पाराटोला एंव धमतरी नगरी, सिहावा क्षेत्र से भी लगभग 10 हजार आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...