आदिवासी समाज को विकास के लिए सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत – जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अमात गोंड समाज भवन निर्माण के लिए विधायक ध्रुव ने 5 लाख रूपये देने की घोषणा किया
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से पांच किलोमीटर दुर ग्राम जिडार में आदिवासी अमात गोंड समाज सर्कल जिडार के वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धु्रव का जोरदार स्वागत किया गया, सभा की अध्यक्षता खोलूराम कोमर्रा, अध्यक्ष सर्कल जिडार ने किया, विशेष अतिथि टीकम सिंह कपील, सुन्दर कपील, सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी नागेश, तारा मरकाम, प्रियंका कपील, मुकेश कपील, मोतीराम नागेश, माखन मरकाम विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि विधायक जनक धु्रव ने कहा कि आदिवासी समाज को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए हमें समाज की एकता और संगठन पर विशेष ध्यान देना है।
उन्होंने समाज की युवाओं को नशा जैसे बुराईयों से दुर रहने की अपील किया। इस दौरान आदिवासी अमात गोंड समाज द्वारा विधायक जनक धु्रव को अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया एंव मांगपत्र रखा गया विधायक ने अमात गोंड समाज भवन के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से केशव मरकाम, लोकेश नागेश, भागवत नागेश, मिथलेश मरकाम, फरसुराम, अरूण नागेश, गुहेन्द्र कपील, देवीसिंह मरकाम, ओमप्रकाश कोमर्रा, खेलन कपील, सुखराम नागेश, बिरसिंह मरकाम, मानसिंह नागेश, दिलवर मरकाम, उमेन्द्र मरकाम, मालती कपील, पुष्पा कपील, दयाबाई मरकाम, यशोधरा राज कपील, नीरा कपील, गंगा कपील, धनमोतिन कपील, लखन मरकाम व समाज के सैकडो लोग उपस्थित थे।