Recent Posts

May 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम फरसरा प्राथमिक शाला में शोकसभा आयोजित कर शिक्षक को दी गई श्रद्धांजलि

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम फरसरा स्थित प्राथमिक शाला के वरिष्ठ शिक्षक गुलाल सांडे के अकास्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है आज शुक्रवार को ग्राम फरसरा में शाला प्रबंधन समिति एवं छात्र -छात्राओं ग्रामवासियों ने एक शोकसभा का आयोजन कर शिक्षक गुलाल सांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हे श्रद्धाजंली दी गई।

इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन राठौर, मुकेश ठाकुर, आनंद निषाद, रामेश्वर ठाकुर, नरेश कश्यप, दीपक चतुर्वेदी, विरेन्द्र राजपूत, निराम शांडिल्य, क्षमता ठाकुर, चमेली पटेल, राजेन्द्र नेगी, तोरण निषाद, पारस ठाकुर, चिंताराम नागेश, संजय राजपूत, खमतु राम राठौर, चंचला साहू, उषाबाई नायक, गीताबाई, लीलाबाई, उत्तम, भागाबाई राठौर, लता नायक, दुलारिन, उर्मिला सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।