Recent Posts

January 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट में फंसने से दो भालूओं की मौत, चार शिकारी गिरफ्तार

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

महासमुंद। जिले के पिथौरा वन क्षेत्र में जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट में चिपककर दो भालूओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृत भालूओं का पीएम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इधर डीएफओ मयंक पांडे की तत्परता से वन विभाग की टीम ने इस मामले में चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिकार करने की बात कबूल की है।
डीएफओ मयंक पांडे ने चर्चा करते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत कक्ष क्रं 228 में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए बिछाए गए जीआई तार के संपर्क में आने से दो भालूओं एक नर व एक मादा की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाद इसके भालूओं का पीएम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व के डाॅग स्क्वाड प्रभारी सुरेश नवरंग व उप वनमंडलाधिकारी पिथौरा की मदद से ग्राम छिंदौली में छापामार कार्रवाई की गई। जहां आरोपी रामजी निषाद, नैनसिंग गोंड, देवलाल चक्रधारी व जयप्रकाश कोलता को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से जीआई तार, फंदा, खूंटी व शीशी बरामद की गई। बाद इसके सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50, 51 तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *