Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शीघ्र ही जिले में 150 बिस्तर वाले दो नये कोविड केयर सेंटर की होगी शुरुआत

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में 150 बिस्तर वाले 2 नये कोविड केयर सेंटर की शुरुआत शीघ्र ही किया जायेगा। दो नये कोविड सेंटरो में 100 बिस्तरों से युक्त मुख्यमंत्री डीएववी स्कूल सकरी बलौदाबाजार एवं भाटापारा स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में 50 बिस्तरों की तैयारी अंतिम चरणों मे है। इनकी शुरुआत आने वाले दिनों में कर दी जायेगी। जिले में कोरोना टेस्टिंग की संख्या में काफी वृद्धि होने के साथ साथ ही प्रतिदिन संक्रमित मरीजो की संख्या में भी लगातार वृद्धि हुई है। मरीजो को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिये युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग के लिये अलग अलग कैम्प लगाया जा रहा है। जिससे अधिक संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो पा रही है।

जिले के समाज सेवी संगठनों से मदद की अपील -कलेक्टर सुनील कुमार जैन

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिले के सभी समाज सेवी संगठनों से कोविड सेंटर के संचालन हेतु धर्मशाला,स्कूल भवन,सामाजिक भवन एवं अन्य ऐसे भवन जिनका उपयोग कोविड केयर सेंटर के रूप में हो सकता है वह अपना सहयोग जिला प्रशासन को कर सकते है। ऐसे सभी समाज सेवी संगठन प्रमुख अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता से मोबाईल नम्बर 82259-92500 पर सम्पर्क कर जानकारी उपलब्ध करा सकते है। श्री जैन ने कहा आने वाले कुछ दिनों में जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या और बढ़ सकती है। मरीजो के उचित देखभाल हेतु जिले में कोविड केयर सेंटर की संख्या और बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
जिले में अभी लगभग 1200 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर की तैयारी लगभग अंतिम चरणों में है। श्री जैन ने कहा कि अभी जिले के कोरोना संक्रमित मरीजो को किसी भी तरह घबराने की आवश्यकता नही है। उनके लिये पर्याप्त सँख्या में बिस्तर की व्यवस्था कर ली गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *