Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्लू वाटर में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल किड्स एकेडमी के दो छात्र डूब गए

  • अनीता प्रसाद, रायपुर 
  • स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर, पिछले 10 घंटे से रेस्क्यू आपरेशन जारी

रायपुर। नया रायपुर के ब्लू वाटर खदान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नहाने गए दो स्कूली छात्र गहरे पानी में डूब गए। दोनों छात्र छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल किड्स एकेडमी, टाटीबंध के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी थे। करीब 8 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ।

यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, 7 से 8 दोस्तों का एक ग्रुप स्कूल बंद होने के कारण नया रायपुर घूमने पहुंचा था। सभी ब्लू वॉटर में नहाने उतरे, इसी दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए। उनके साथियों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया और स्थानीय लोगों से मदद मांगी, जिसके बाद सूचना माना थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि ब्लू वॉटर की गहराई करीब 400 फीट है। फिलहाल गहरे पानी में डूबे दोनों छात्रों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आॅपरेशन में अभी तक जुटी हुई है। हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हादसे के बाद जब स्कूल प्रबंधन से सवाल किए गए, तो उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।

घटना स्थल पर स्कूल वैन में पहुंचे प्रबंधन के सदस्य निशांत तिवारी बार-बार अलग-अलग नाम बताते रहे। कैमरों से बचते हुए वह घटना स्थल से चुपचाप निकल गए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्कूल के समय में 35-40 किलोमीटर दूर छात्र वहां पहुंचे कैसे? अगर स्कूल बंद था, तो क्यों बंद था, जबकि आज सरकारी अवकाश नहीं था? और अगर स्कूल खुला था, तो सात बच्चे स्कूल ड्रेस में स्कूल से निकलकर ब्लू वॉटर कैसे पहुंच गए? जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु भारती ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच होगी।