मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे 130- सी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा- भतीजे की मौत
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर अस्पताल लाए गए शव, देर शाम होने के कारण गुरुवार को होगा पोस्टमार्डम
गरियाबंद । बुधवार एक दर्दनाक सड़क हादसा में चाचा भतीजे की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। शव को अस्पताल तक लाने में देर शाम होने के कारण गुरूवार को पोस्टमार्डम किया जायेगा। परिजन अस्पताल के सामने रोते बिखलाते नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग में मैनपुर से महज 12 कि.मी. दूर सिकासार जिरो चैन पाईट के पास मुख्य मार्ग में दो मोटर सायकल आपस में टकराने से ग्राम बनवापारा देवभोग निवासी चाचा अंकालूराम ओटी पिता डोमूराम ओटी उम्र 45 वर्ष एवं उसके भतिजे टेकराम ओटी पिता तिलोराम ओटी उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई।

थाना से मिली जानकारी के अनुसार, अंकालूराम ओटी एवं उसके भतिजे टेकराम ओंटी किसी काम के सिलसिले से अपने मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सी जी 23 एफ 3467 से गरियाबंद जा रहे थे कि अन्य मोटर सायकल से टकरा जाने से दोनो चाचा-भतिजे की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की सिर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस द्वारा इस मामले पर कार्यवाही किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक चाचा भतिजा अपनी बाइक रोककर सड़क किनारे शौच के लिए उतरे थे। उन्होंने बाइक को स्टैंड पर लगाकर कुछ दूरी पर ही कदम बढ़ाए थे कि अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धवलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
