Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार रीपा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के एक नया अवसर उपलब्ध कराया – संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्रामीण उद्यमिता रीपा योजना का भाठीगढ में धुमधाम के साथ किया गया उद्घाटन

मैनपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना ग्रामीण उद्यमिता महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क एरिया रीपा अजीविका संवर्धनयोजना का आज शनिवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाठीगढ में धुमधाम के साथ उदघाटन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, विशेष अतिथि शहर कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, जनपद सदस्य एंव पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, कांग्रेस के ब्लाॅक महामंत्री गेंदु यादव, युवा नेता तनवीर राजपुत, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर, एडिशनल सीईओ डी के नागवंशी एंव वरिष्ठ ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे, छत्तीसगढ सरकार द्वारा भाठीगढ में रीपा योजना के तहत करोडो रूपये के लागत से महिला स्वः सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उद्योग का निर्माण किया जा रहा है, हालांकि निर्माण कार्य अभी पुरा नही हुआ है लेकिन मक्का प्रोसेसिंग कार्य का आज शुभारंभ किया गया है जिसमें विकासखण्ड क्षेत्र के 14 महिला स्वः सहायता समूह मक्का से विभिन्न प्रकार के चिप्स, पाॅप काॅन व अनेक प्रकार के खाद्यान सामग्री बनाकर विक्रय किया जायेगा , मक्का प्रोसेसिंग केन्द्र में सारी तकनीक और मशीने लगाई गई है। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व अन्य अतिथियों ने विधिवत पुजा अर्चना कर फीता काटकर किया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार द्वारा न्याय योजना के तहत ग्रामीण उद्योग को बढावा देने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत भाठीगढ और अमलीपदर में रीपा योजना के तहत करोडो रूपये के लागत से उद्योग का निर्माण किया जा रहा है, उन्होने कहा कि इस योजना के तहत क्षेत्र के स्वः सहायता समूह और महिलाओं तथा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे क्षेत्र के विकास कार्य तेजी से बढेंगा श्री नेताम ने कहा कि आज पुरे छत्तीसगढ प्रदेश में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कर कमलों से 278 मल्टीएक्टिविटि सेंटर रीपा का लोकार्पण किया जा रहा है जिसके तहत भाठीगढ में भी किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेम सिंह नेगी ने कहा कि छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए कार्य कर रही है, करोडो रूपये के लागत से आज यह योजना बनाया गया है जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ क्षेत्र के लोगो को मिलना चाहिए।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आज 4.99 लाख हितग्राहियों को 149.92 करोड की आर्थिक सहायता प्रदान किया है अब तक 476.67 करोड रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ने कहा कि छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है अब किसानों से प्रति एकड 20 क्विंटल धान खरीदी कर निर्णय लिया है जो अपने आप में एक मिशाल है।

मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर ने बताया कि आज राज्य शासन के निर्देशानुसार मैनपुर में रीपा योजना का औपचारिक उदघाटन किया जा रहा है। यह योजना काफी विशाल है आज मक्का प्रोसेसिंग केन्द्र का उदघाटन यहा किया गया है आगे जैसे जैसे निर्माण कार्य पुरा होेगेें इस योजना का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन एडिशनल सीईओ डी.के नागवंशी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम संगठन अध्यक्ष सोनिका सोनवानी, पुष्पा नेगी, गायत्री यादव, मोनिका, वृंदा जगत, जमुना डोंगरे, कौशिल्या, नजमुन निशा, यशोदा बाई, श्याम बाई, शांति बाई, रामबाई, देवकी बाई, श्रृध्दा चक्रधारी, सुकन्ती, लक्ष्मी सेन, जानकी सेन, भुनेश्वरी, गीता बाई, दशरी बाई सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।