Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महंगाई के खिलाफ शहर कांग्रेस मैनपुर द्वारा अनोखा प्रदर्शन प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा लगाकर टमाटर दुकान खोला

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा कि मोदी राज में सब्जियों और रोजमर्रा के सामग्रियों के दाम दुगुने हो गये

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज साप्ताहिक बाजार सोमवार के दिन शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा बढती मंहगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाकर कांग्रेसियों ने टमाटर और सब्जी का दुकान खोला और जमकर नारेबाजी किया इस दौरान इस अनोखा प्रदर्शन को देखने आज सप्ताहिक बाजार होने के कारण भारी भीड़ लग गई, इसके बाद कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले व उसके पोस्टर को जलाकर प्रदर्शन करते रहे।

इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा कि 100 दिनो में मंहगाई कम कर जनता को राहत देने की वायदा कर सत्ता में आने वाले मोदी सरकार की मुनाफी खोरी नीति के चलते आज आम जनता महंगाई से परेशान है। मोदी सरकार और पेट्रोलियम कपंनिया संगठित होकर जनता से पेट्रोल डीजल मे मुनाफा कमा रही है। जनता मंहगाई से बेहाल हो गया है आज टमाटर जैसे सब्जी की कीमत 200 रूपये प्रति किलो हो गया है, जो मध्यम और गरीब के साथ सभी वर्गो के लिए परेशानी का कारण बन गया है, लेकिन इससे देश के मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिह साहू, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिह नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव गुलाम मेमन, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी,महामंत्री गेन्दू यादव, इम्तियाज मेमन, युवा नेता उमंग ठाकुर, तनवीर राजपूत, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी, खेलन साहू, भुवन यादव, शान्तुराम यादव, दयाराम यादव, मोतीलाल साहू,हीरालाल सिन्हा,रामेश्वर नेताम,रितेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।