Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चिरायु योजना ने मास्टर वीरसिंह को दी नई मुस्कान

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद- चिरायु योजना ने जिले के विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम गरीबा निवासी आनन्द राम मण्डावी के डेढ़ वर्ष के पुत्र मास्टर वीरसिंह मंडावी को नई मुस्कान दी है। वीरसिंह कटे-फटे होठ के विकृति से ग्रसित था। साथ ही हमेशा सर्दी से पीड़ित रहता था। होठ कटे होने के कारण वह ठीक से न ही हस पाता था और न ही बोल पाता था। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देशन में मास्टर वीरसिंह को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम के आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पूर्णिमा साहू एवं डाॅ. आर. रमण माथुर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जन्मजात कटे फटे होठ नामक विकृति के रूप में बच्चे का चिन्हांकित किया गया था।

कलेक्टर के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नवरत्न के मार्गदर्शन में चिकित्सकों की दल ने बेहतर इलाज के लिए मास्टर वीरसिंह मंडावी को श्री मेडिसाईन हाॅस्पीटल रायपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहाॅ मास्टर वीरसिंह मंडावी का 18 जून 2021 को सफलता पूर्वक सर्जरी स्माईल ट्रेन संस्था से जुड़े डाॅ. राधेश्याम चौरसिया के द्वारा किया गया।

मास्टर वीरसिंह के सफलतापूर्वक सर्जरी के लिए उनके पिता आनंद मंडावी ने जिला प्रशासन के सहयोग और चिकित्सकों के प्रयास के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नवरत्न ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष के सभी बच्चें जो बीमारी से ग्रसित है, उनका चिरायु योजना के अंतर्गत इलाज किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...