सेंसस 2021 में ओबीसी की जनगणना से परहेज क्यों : लौटन राम निषाद
1 min read- 10 अगस्त को वीआईपी आयोजित करेगी फूलन देवी जयंती
- चंद्रशेखर प्रसाद, लखनऊ
सुलतानपुर। दिनाँक 29-07-2021 को “निषाद भवन” विनोवापुरी सुलतानपुर में विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 25 जुलाई को आयोजित वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस कार्यक्रम की समीक्षा के लिये सुलतानपुर आये नेता द्वय ने प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, जौनपुर का दौरा करते हुए सुलतानपुर आये। उन्होंने उक्त जनपदों में 25 जुलाई के कार्यक्रम का रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा की।
उन्होंने 10 अगस्त को प्रत्येक जिले में वीरांगना फूलन देवी जयंती समारोह का आयोजन व्यापक तौर पर करने का निषाद विकास संघ, वी.आई. पी. मण्डल व जिला इकाइयों को निर्देश दिया।
श्री निषाद ने केंद्र सरकार से जानना चाहा है कि सेंसस 2021 में ओबीसी की जनगणना कराने से पहरेज क्यों कर रही है ? 2018 में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनगणना विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहे थे कि 2021 की जनगणना में ओबीसी की विशेष रूप जनगणना करायी जायेगी, लेकिन भाजपा सरकार कांग्रेस के पदचिन्हों पर चलते हुए जनगणना प्ररूप से ओबीसी का कालम ही गायब कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब एससी, एसटी, धार्मिक अल्पसंख्यक, ट्रांसजेंडर्स, दिव्यांग आदि की जनगणना करायी जाती है तो ओबीसी की जनगणना से परहेज़ क्यों ?
वी.आई.पी. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी ने नीट में ओबीसी का कोटा शून्य करने की निन्दा करते हुए इसे असंवैधानिक बताया कहा की शीघ्र ही वीआईपी नीट में ओबीसी कोटा, सेंसस 2001 में जातिवाद जनगणना व हर स्तर पर ओबीसी को समानुपातिक कोटा की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष सोनकर, प्रदेश सचिव मनोज यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव ज़ीशान अहमद, जिला प्रधान महासचिव मंगला प्रसाद निषाद, राम उजागिर यादव, नरेंद्र निषाद, राजकुमार गौतम सहित कई लोग मौजूद रहे।