Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए अपनों में से अपना प्रतिनिधि बनाएंगे : श्यामलाल

1 min read
  • कृष्ण कुमार के संरक्षण में किया गया मोस्ट मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सुलतानपुर। आज दिनाँक 21-03-2021 को मोतिगरपुर विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत काछाभिटौरा गांव में आदर्श शिक्षण संस्थान में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में “मोस्ट समाज जोड़ो” व मोस्ट मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कृष्ण कुमार (ड्राइवर) के नेतृत्व में किया गया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि आप लोगों की स्थानीय समस्याओं का समाधान सीएम, पीएम या कोई गैर व्यक्ति नहीं कर सकता है इसलिए सीएम, पीएम का ख्वाब देखने के पहले अपनी स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए अपने में से अपना प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत, प्रमुख बनाने का कार्य किया जाना चाहिए।

जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने आगामी चुनावों में मोस्ट समाज के वोटों के जातीय व धार्मिक ठेकेदारों तथा सौदागरों के बहकावे में आने के बजाय समाज के हित उन्नति के लिए संघर्षशील स्थानीय लोगों को अपना जनप्रतिनिधि बनाने की अपील की।

उक्त अवसर पर मोस्ट तहसील कोऑर्डिनेटर जयसिंहपुर महादेव निषाद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख मोतिगरपुर पवन निषाद, प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव, रमेश यादव, मनवीर निषाद, डॉ. राम धीरज यादव, संजय बौद्ध, गणेश निषाद, दशरथ, हरिवंश कुमार निषाद, शेषमणि यादव, सुरेश कुमार, अरुण निषाद, अरविंद निषाद, संदीप निषाद,

कुलदीप, रामनयन, प्रेम शंकर, सुजीत कुमार यादव, लाल बहादुर यादव, संदीप कुमार, रमेश कुमार, बंशीलाल निषाद, ज्ञान प्रकाश यादव, वंशराज, बृजलाल निषाद, अजय कुमार, अमित निषाद, सौरभ निषाद, दिलीप कुमार निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...