Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारत ने कुवैत में अंतररास्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में दो गोल्ड समेत 8 मेडल जीते

1 min read
Won 8 medals including two gold in boxing event

राउरकेला। कुवैत में एशियन स्कूल बॉयज चेम्पियनशिप में भारत ने पहली बार हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। चेम्पियनशिप में 21 देशों ने हिस्सा लिया, जिसमें भारत ने बेहतर व उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड समेत आठ मेडल जीते।

Won 8 medals including two gold in boxing event

उल्लेखनीय प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। कुवैत में एक से नौ अगस्त तक आयोजित बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में भारत की ओर से स्मार्ट सिटी राउरकेला के कोच मो आरिफ ने हिस्सा लेकर चेम्पियनशिप के संचालन में सहयोग किया। चेम्पियनशिप में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर आर्यन -37 केजी रजत पदक, विन्ने विस्वकर्मा – 49केजी सिल्वर मेडल, प्रीत मलिक 55केजी, रजत पदक, यशवर्धन – 58 केजी  स्वर्ण पदक और चेम्पियनशिप का सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर, गौरव सैनी-64 केजी रजत पदक, नक्ष बेनीवाल-67 केजी ब्रॉन्ज मेडल,भरत जून 79 केजी  स्वर्ण पदक, रणदीप 70 केजी रजत पदक जीते। चेम्पियनशिप में 14 भारतीय बॉक्सर भाग लिए जिसमें स्वर्ण -02,रजत – 05,ब्रोंज – 01, मेडल मिले। 21 देशों के चेम्पियनशिप में भारत 8 मेडल जीत कर उपविजेता व उजबिकस्तान विजेता बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *