Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डेमिट्स में व्यक्तित्व विकास व आजीविका योजना विषयक पर कार्यशाला

1 min read
Workshop on Livelihood Planning

राउरकेला। राउरकेला स्थित डाक्टर अंबेडकर मेमोरियल इंस्टीटयूट आॅफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा मैनेजमेंट साइंस परिसर में व्यक्तित्व विकास तथा आजीविका योजना शीर्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईआईटी कानपुर के आजीविका सलाहकार नियाज कुरेशी मुख्य वक्ता क ेरूप में शामिल होकर आत्मविश्वास रखकर भविष्य का निर्धारण करने का छात्र-छात्राओं को सलाह दी।

Workshop on Livelihood Planning

डॉ. अंबेडकर शिक्षण संस्था समूह के अध्यक्ष डॉ। जतींद्र नायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्र म का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को परिवर्तनधर्मी समाज व्यवस्था तथा शिक्षा प्रणाली के साथ कजम से कदम मिलाकार प्रतियोगिता रूपी भविष्य को साहस के साथ मुकाबला करने के लिए अपने तैयार करने के लिए सलाह दी।संस्था के प्रकल्प निर्देशक चंद्र शेखर शथपति ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ। अंबेडकर मेमोरियल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी  तथा मैनेजमेंट साइंस के अध्यक्ष डॉ। भवानी शंकर दास समेत प्राध्यापक उपस्थित थे। उपाध्यक्षा स्वाहा राय, प्रोफेसर डॉ। पीके पाढ़ी, प्रोफेसर सीमारानी गिरि, प्रोफेसर स्मृतिझरा महांती, प्रोफेसर हास्यमयी गढ़नायक, प्रोफेसर संतोष वैसाल, प्रोफेसर स्निग्ध मिश्र, टंकधर राउत, रश्मि नायक, प्रोफेसर टी पति, प्रोफेसर पीके राय, देवेद्र तांती आदि का अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *