Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीमारियों से दूर रहना है तो योग करना जरूरी: ज्ञानेश शर्मा

  • इंद्रप्रस्थ फेस २ कालोनी में हुआ निःशुल्क योग क्लास का शुभारंभ 

रायपुर। शनिवार को इंद्रप्रस्थ फेस २ कालोनी रायपुरा में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने निशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीमारियों से दूर रहना है तो नियमित दिनचर्या में कुछ समय निकाल कर योग जरूर करें। योग के प्रति बच्चों को भी जागरूक करें।

विशिष्ट अतिथि आयोग के सचिव एमएल पांडे ने कहा कि योग को छत्तीसगढ़ के घर घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय किसी कारण से इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके।

वही डॉ. राकेश मिश्रा डायरेक्टर केपीएस सरोना ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है। योग के प्रति महिलाएं जागरूक हो रही। इसका जीता जागता उदाहरण इंद्रप्रस्थ कालोनी है। चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह लोगों में स्वास्थ्य के प्रति योगा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, वैसे ही स्वच्छता के प्रति भी जागरूक रहने की जरूरत है।

कालोनी में योग प्रशिक्षक सरोज साहू द्वारा लगातार तीन महीने से यह क्लास चलाया जा रहा है। इस मौके पर रविकांत , सुरेंद्र दुबे, सत्यभामा, हर्ष यादव, राकेश साहू, नरेश डेहरिया, छवि व कमलेश साहू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।