Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

योगी की पुलिस सामन्तवाद को मजबूत करने में जुटी : श्यामलाल

Yogi's police force strengthening feudalism: Shyamlal

 मृतकों को 10 लाख रुपये व घायलों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता की मांग
सुलतानपर। 3 जून बुधवार को मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कल्याणपुर (को. कादीपुर) में सामंती मानसिकता के लोगों द्वारा शोषितों पर बर्बरतापूर्ण गोली काण्ड की निंदा करते हुए पुलिस-प्रशासन पर सामन्तवाद को मजबूत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोस्ट (बहुजन) समाज में भय और दहशत का माहौल पैदा कर शोषकों के कदमों में पड़कर रहम की भीख मांगने की सामंती व्यवस्था का पुलिस पोषण कर रही है जो संविधान की मूल भावना व विधि के शासन के विरुद्ध है।

Yogi's police force strengthening feudalism: Shyamlal
श्री निषाद ने पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए जिलाधिकारी से मांग की कि कोतवाल कादीपुर को निलंबित किया जाये, सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, कल्याणपुर व आसपास के पिछड़ों-शोषितों की जान-माल की सुरक्षा तथा आवश्यक असलहा रखने की अनुज्ञप्ति जारी की जाय, चूंकि जघन्य  गोलीकांड पुलिस-प्रशासन की लापरवाही या मिलीभगत से हुआ है, इसलिए मृतकों को 10 लाख रुपये व घायलों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। अन्यथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मोस्ट समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *