अनुकंपा नियुक्ति के जरिए युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरी
1 min read- आवेदन जमा करने के कुछ घण्टों में ही नियुक्ति मिलने से गदगद हुआ सत्यनारायण
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
4 जून 2021अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में 10 प्रतिशत की सीमा शिथिल करने के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्णय से युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खुल गये है। इसके तहत बलौदाबाजार जिले में अकेले शिक्षा विभाग द्वारा 45 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है। ऐसे ही आज सत्यनारायण साहू के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर उन्हें कुछ ही घण्टे की भीतर उन्हें सहायक ग्रेड-3 में नियुक्ति दी गयी है।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अपने कक्ष में नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करना। खूब मेहनत करना और आगे बढ़ना अपने एवं अपने परिवार के अन्य सदस्यों का भी ख्याल रखना। बिलाईगढ़ तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव के निवासी सत्यनारायण साहू ने बताया कि मेरे पिता जी कपिल नाथ साहू प्रभारी प्राचार्य के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौनीकला, भटगांव में पदस्थ था। 22 अप्रैल 2021को कोरोना संक्रमण से मेरे पिता जी का देहांत हो गया।
पिता जी के जाने के बाद हम लोग बहुत ही चिंतित एवं असहज हो गये। आगे हम लोगों का क्या होगा यह सोच कर चिंता सताने लगी थी। परिवार में माँ एवं 2 बहन भी है इन सबके लालन-पालन की जिम्मेदारी भी कुशलतापूर्वक निभा पाऊंगा। इस विषम परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा मुझे अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर राज्य सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगें कहा कि मैं कुछ दिन पहले ही जिला शिक्षा कार्यालय में आकर आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया था। समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ आज ही मैंने सुबह 11 बजे आवदेन प्रस्तुत किया। मेरे आवेदक पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने मुझे 3 बजे कलेक्टर महोदय के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि मेरा नियुक्ति सहायक ग्रेड 3 के पद में हाई स्कूल धाराशिव बिलाईगढ़ में दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी एस ध्रुव ने बताया कि जिलें में 59 शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु कोरोना से हुई है। जिसमें से 52 लोगों ने अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन किया था। सभी आवेदनों पर सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई करते हुए हमने इनमें से आज तक 45 आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति शासकीय सेवक के सेवा कार्य के दौरान असामयिक निधन उपरांत आश्रितों का अधिकार है। अतःहमनें राज्य शासन के निर्देश एवं कलेक्टर श्री जैन के मार्ग दर्शन में त्वरित आमल कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनुकंपा नियुक्ति में 10 प्रतिशत की सीमा को 31 मई 2022 तक के लिए शिथिल की गई है।
कलेक्टर ने दी जिला शिक्षा अधिकारी को बधाई जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी एस ध्रुव द्वारा तत्परता दिखाते हुए इन प्रकरणों के निराकरण हेतु उनकी सराहना की। साथ शिक्षा विभाग के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने आज अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश देतें हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अगर कोई व्यक्ति अनुकंपा नियुक्ति के पात्र होते है तो शीघ्र ही उनकों नियुक्ति देकर उनके आवेदनों का निराकरण करें। यदि आपके विभाग में पद नहीं है तो आवेदन तुरंत जिला कार्यालय को अग्रेषित करें।