डालमिया सीमेंट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
डालमिया सीमेंट
राजगॉगपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डालमिया भारत सीमेंट द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सामूहिक घोषणा की गई जिसमे डालमिया समूह एक टन सीमेंट उत्पादन के एवज मे एक पेड लगाएगी । इसी परिकल्पना की पूर्ती हेतु डालमिया सीमेंट ने भगीरथ प्रयास करते हुए जहरूमाल ग्राम पंचायत मे सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस बहुवर्षीय योजना की पहल करते हुए जहरू माल पंचायत सरपंच बिजय लाकरा की अगुवाई मे सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय लोगो सहित डालमिया सीएसआर कर्मचारी एवं संगम महिला समिति की सदस्याओ ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया। इस अवसर पर संगम महिला समिति की अध्यक्षा सुनीता गुप्ता मुख्य अतिथि एवं डासमिया सीमेंट के सीएसआर विभाग प्रमुख नीलाद्री पाढी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

लोगो को संबोधित करते हुए श्री पाढी ने कहा डालमिया भारत सीमेंट हमेशा से पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर संजीदा है। जिसके लिए कंपनी सभी प्रकार के उपायों पर ध्यान दे रही है। इसी क्रम मे उत्सर्जित कार्बन डाई आक्साइड के असर को कम करने के लिए विशेष प्रजाति की बांस की पैदावार की जाएगी जो तीन वर्षों मे पूर्ण रूप से विकसित हो जाती है। वहीं बडे पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए हमे लाखों एकड भूमि की जरूरत पडेगी जिसे डालमिया समूह अपने प्रभाव के क्षेत्रों के अंतर्गत कार्यकारी करने की योजना बना रही है। वही इतने बडे कार्य को धरातल पर कार्यान्वित करने के लिए पूरे संकल्प शक्ति के साथ योजना बद्ध तरीके से काम करना होगा जिसके लिए हमे लंबि अवधि की आवश्यकता होगी । इस कार्यक्रम मे कामिल टोप्पो विनीतआईंद पार्षद किशोर मिंज मार्टिन होरो सहित जहरूमाल एवं पोडसिंग के सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।
