सप्ताह के अंत तक 600 बिस्तर कोविड अस्पताल शुरू होने की संभावना, सांसद श्री सुनील सोनी ने किया निरीक्षण
1 min read- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नई मण्डी परिसर में 600 बिस्तर नये कोविड अस्पताल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस सप्ताह के अंत तक इसके प्रथम चरण का काम पूर्ण होने की संभावना है। प्रथम चरण में 320 बिस्तर अस्पताल की तैयारी की जा रहीं है। जिसमें 120 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर एवं 200 सामान्य बिस्तर शामिल हैं। रायपुर के लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी और भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा ने आज प्रस्तावित अस्पताल परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जिले के कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बड़े अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जिले के जनप्रतिनिधियों,औद्योगिक प्रतिष्ठानों, दानदाताओं के सहयोग और डीएमएफ की राशि मिलाकर 600 बिस्तर युक्त इस बड़े कोविड केयर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।
कोरोना के सामान्य रोगियों के साथ -साथ ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों का इलाज भी यहां किया जाएगा। सांसद श्री सोनी और विधायक श्री शर्मा ने प्रस्तावित अस्पताल के विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर काम कर रहे मज़दूरों सहित इंजीनियरों, तकनीकी कर्मचारियों से चर्चा भी की।
जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में कोरोना के ताजा हालात से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले हर रोज़ एक हज़ार के लगभग आते थे। प्रकरणों की संख्या अब कम आने लगी है।उन्होंने हॉस्पिटल की तैयारी को लेकर कहा कार्य अंतिम चरण में ट्रांसफार्मर, ऑक्सीजन पाईप लाइन,एसी, बिजली,पंखे,स्टोर सेटअप सहित,पीने की पानी की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो चुके हैं।
केवल शौचालय कुछ निर्माण कार्य बाकी है। साथ ही एक महत्वपूर्ण सामग्री वैक्यूम पंम गुजरात से आ रहा हैं। उसके पहुँचते ही फाईनल टेस्टिंग कर हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग को दे दी जाएगी। इस अवसर पूर्व विधायक सनम जांगड़े,देवजी भाई पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्रा, एडीएम राजेन्द्र गुप्ता,एसडीएम महेश राजपूत,सीएचएमओ डॉ खेमराज सोनवानी,लोक निर्माण विभाग ई ई वर्मा,मंडी सचिव सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी गण सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी ने हॉस्पिटल के लिए 20 लाख रुपये सांसद निधि से स्वीकृत किए हैं। इस राशि का उपयोग एक एम्बुलैंस खरीदने में किया जाएगा।