Recent Posts

May 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिशा दर्शन कार्यक्रम के तहत 93 महिलाओं को प्रशिक्षण यात्रा पर किया गया रवाना

1 min read
93 women were sent on a training tour under the Disha Darshan program

93 women were sent on a training tour under the Disha Darshan program

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध – स्मृति ठाकुर

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है इसी के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिशा दर्शन कार्यक्रम में जिले की इन महिलाओं को आर्थिक उन्नति का रास्ता दिखाने प्रदेशभर की सर्वाधिक उन्नति करने वाली महिला स्व सहायता समूह से मिलवाने उनके जैसा बनाने भ्रमण करवाया जा रहा है ताकि उन्नति पा चुकी महिलाओं को देखकर उनसे प्रेरणा लेकर गरियाबंद की महिलाएं भी जल्द प्रगति कर सकें उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए रवाना होते समय महिला स्व सहायता समूह की 93 महिलाओं से कहीं जिसके बाद हरी झंडी दिखाकर दो बसों में इन महिलाओं को प्रशिक्षण भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिशा दर्शन कार्यक्रम के तहत बिहान से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को विशेष भ्रमण कार्यक्रम में रवाना किया गया तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में गरियाबंद जिले की 93 महिलाओं को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अच्छा काम कर रही महिला स्व सहायता समूह के कार्यों को दिखाया जाएगा और पूरी बारीकी से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा इन महिलाओं को कोडागांव में उड़ान महिला प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे बेल बॉटम के प्रोडक्ट दिखाए जाएंगे धमतरी में नारी मल्टी यूटिलिटी सेंटर मे किए जा रहे कार्यों को दिखाया जाएगा इसके अलावा दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी महिला स्व सहायता समूह तथा जगदलपुर में एफपीओ और कई स्थानों पर आदर्श गठन तथा गौठान में चलाए जा रहे मल्टी एक्टिविटी सेंटर को दिखाया जाएगा इस भ्रमण में महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल है सभी ब्लॉक से 20-20 महिलाओं का चयन किया गया है.

खास बात यह है कि इन महिलाओं की सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है जिसके तहत इन महिलाओं को एसी स्लीपर कोच वाली बसों में भ्रमण हेतु ले जाया गया है अच्छे भोजन और रुकने की भी व्यवस्था की गई है।

इन महिलाओं को रवाना करते समय महिला बाल विकास समिति के श्रद्धा राजपूत जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री पाण्डे चंद्रहास साहू जिला पंचायत से पतंजलि मिश्रा अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *