Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

15 से 20 हाथियों का झुण्ड कमार डेरा भिर्रालाट के पास पहुंचा, लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगह, घरों को पहुंचाया भारी नुक़सान

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

वनमंडलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने जानकारी दी कि दिनांक 04/01/2021 को दिन में 15 से 20 हाथियों का झुण्ड जो कि दिन में ग्राम दशपुर के पास कक्ष क्रमांक 647 में विश्राम कर रहे थे। शाम को लगभग 05:00 बजे कक्ष क्रमांक 659-660 से होते हुये रायपुर-देवभोग राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 सी को पार कर कमार डेरा भिर्रालाट के पास पहुंचा। वहां कमार परिवार के 5 घर बना हुआ है । परिवार के सभी सदस्यों को हाथी के विचरण की सूचना देकर किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाने के लिये सुरक्षित पक्के मकान में ले जाकर रखा गया।

कमार डेरा से हाथी विचरण करते हुये भिर्रालाट, पण्डरीपानी से होते हुये पण्डरीपानी के बाहर खेत में जैतपुरी निवासी श्री प्रभुलाल के मकान को क्षति किया, जिसमें निवासरत् परिवार के सभी सद्यों पूर्व में ही वनकर्मचारियों के द्वारा समय रहते पण्डरीपानी के पक्के घरों में शिफ्ट कर दिया गया था।

इस दरम्यान बिजली करेंट से हाथी प्रभावित न हो उसके लिये विद्युत विभाग के सहयोग से विद्युत गतिरोध किया गया था। हाथी द्वारा क्षति किये गये घरों का क्षति का आकलन किया गया है। आज दिनांक 05/01/2021 को देवरीबाहरा, अंदोरा के पास कक्षा क्रमांक 703 में विश्राम कर रहा है तथा ग्रामीणों को जंगल में न जाने की समझाइस दिया जा रहा है। ऐहतियात के तौर पर आसपास के समस्त ग्रामों में वनकर्मचारियों के द्वारा मुनादी करा दी गई है। शाम 05:00 बजे से पुनः वन परिक्षेत्र गरियाबंद, नवागढ़, धवलपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं हाथी मित्र दल के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से हाथी के विचरण पर नजर रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *