Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर जंगल में जंगली हाथियों के दल ने फिर मचाई उत्पात, जान बचाने पेड़ पर चढ़े ग्रामीण, झोपड़ी को हाथियों ने तोड़फोड़ कर किया तहस नहस

1 min read
  • मुसीबत का सबब बने हाथियों का दल मैनपुर और सिकासार के जंगल में हाथियो का दो दल लगातार मचा रहा है उत्पात
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – बीते एक माह के बाद फिर एक बार जंगली हाथियो के दल ने मैनपुर क्षेत्र के जंगल मे अपना जबर्दस्त दबिश दी और शनिवार रात लगभग 12 बजे के आसपास ग्राम सिंहार के कमारपारा में हाथियों के दल ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। एक ग्रामीण गंगाराम पिता छोटूराम के झोपडीनुमा मकान को हाथियों के दल ने पुरी तरह तोड़फोड़ कर रख दिया। झोपड़ी में रखे चांवल, दाल राशन को सपाचट कर दिया। ग्रामीण अपनी जान बचाने रात को पेड पर चढ गये तो वही कई ग्रामीण जान बचाने भागे और सिंहार के मुख्य बस्ती में रातभर आश्रय लिये, जिसकी जानकारी वन विभाग को देने पर वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी वन अमला के साथ सुबह ग्राम सिंहार पहुंचे और पीडित परिवार को तत्कालिक कुछ सहायता राशि दिया साथ ही हाथी मित्रदल व वनविभाग द्वारा आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है कि हाथियों का दल मैनपुर क्षेत्र के जंगल में पहुंच गया है। इसलिए ग्रामीण अकेले जंगल के तरफ न जाए रात को बेवजह घर से बाहर न निकले साथ ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एंव हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार हाथियो के दल पर नजर रखे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व यह हाथियों का दल आमामोरा ओंड पहाडी होते ओडिसा सोनेबेडा जंगल में चलेे गया था, लेकिन पिछले तीन चार दिनों से हाथियों के दल उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के आमामोरा ओंड पहाड़ी में के जंगल में आने की सूचना वन विभाग को लगते ही वन विभाग पुरी तरह मुस्तैद हो गया था।

यह हाथियों का दल पहाडी़ से उतरकर दो भागो में बट गया। एक दल में लगभग 20 से 25 हाथियों का झुण्ड है जो सिकाकार जलाशय के नीचे हिस्सा कुलाप जलप्रपात टोरीभुई के तरफ डेरा डाले हुए है, तो वही हाथियों का दुसरा दल जिसमें 10-12 हाथियो का झुण्ड बताया जा रहा है, जिसमे दो मादा हाथी और एक शावक भी बताया जा रहा है। यही हाथी का दल बीते शनिवार रात को सिंहार ग्राम से लगे पहाड़ी किनारे कमारपारा बस्ती में घुसकर झोपडियों में तोड़फोड़ किया है और यह हाथी का दल काफी खतरनाक बताया जा रहा है।

लगभग दो माह पहले राजापडाव गौरगांव , रिसगांव क्षेत्र में एक युवक की जान ले लिया था। यही दल सिंहार ग्राम के आसपास मंडरा रहा है। यह दल सुबह 08 बजे तक ग्राम सिंहार के आसपास मंडराते रहा और अभी शाम समाचार लिखे जाने के दौरान इसका जो लेाकेशन मिला है। यह हाथियों का दल मैनपुर वन परिक्षेत्र के छिन्दौला जंगल में बांस नर्सरी में अपना डेरा डाले हुए हैं। बहरहाल दो दलो में बसे लगभग 35-40 हाथियेां का दल मैनपुर क्षेत्र के जंगल सहित सिकासार क्षेत्र के जंगल के आसपास मंडरा रहा है।
गजराज वाहन लगातार गांव में कर रही है मुनादी
हाथियो के दल के एक बार फिर मैनपुर जंगल में आने की सूचना मिलते ही वन विभाग एंव गजराज दल के विशेष वाहन गांव गांव जाकर मुनादी कर लोगो को उनके सुरक्षा के लिए जंगल के तरफ अकेले नही जाने की अपील किया जा रहा है।

क्या कहते है वन अफसर

वन विभाग मैनपुर के एसडीओं राजेन्द्र सोरी ने चर्चा मे बताया कि हाथियो का दो दल फिर एक बार मैनपुर और धवलपुर सिकासार जंगल के तरफ पहुंचा है एक दल के द्वारा ग्रामीण गंगाराम पिता छोटाराम ग्राम सिहार निवासी के झोपडी को तोडफोड किया गया है। साथ ही फसलो को नुकसान पहुचाया गया है जिसका निरीक्षण पंचनामा बनाया गया है श्री सोरी ने आगे बताया कि वन विभाग की टीम पुरी तरह मुस्तैद है और हाथियों के दल पर नजर रखे हुए है साथ ही ग्रामीणो को जंगल के तरफ अकेले नही जाने की अपील किया जा रहा है।

राजेन्द्र सोरी एसडीओ वन विभाग मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *