Recent Posts

May 9, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक शिक्षक ने किया मिशाल कायम,  हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने अपने वेतन से माध्यन भोजन की कर रहा है व्यवस्था

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिक्षक गोंविद पटेल के कार्यों का मैनपुर क्षेत्र के लोगों ने खुले मन से कर रहे प्रशंसा और सहयोग के लिए बढ़ा रहे हैं हाथ

गरियाबंद। शासन द्वारा प्राथमिक और मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए माध्यन भोजन की व्यवस्था मुफ्त में किया जाता है हाईस्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए माध्यन भोजन की व्यवस्था नही होने के कारण अधिकांश छात्र छात्राए शिक्षा से वंचित हो रहे थे। ऐसे में एक शिक्षक गोंविद पटेल ने अपने स्वंय के वेतन से हाई स्कूल के बच्चों के लिए माध्यन भोजन की व्यवस्था रेगुलर कर एक मिशाल कायम किया है जब इसके बारे में धीरे धीरे लोगो को पता चला तो अब लोग भी उनके इस पुनित कार्य में हाथ बढ़ा रहे हैं।

गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किलोमीटर दुर ग्राम देहारगुडा स्थित शासकीय हाई स्कूल में कुल छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या 63 है। यहां प्रभारी प्राचार्य गोंविद पटेल पिछले 07 वर्षों से पदस्थ है कक्षा आठवी मिडिल स्कूल के बाद अधिकांश छात्र छात्राए पढाई छोडने को मजबूर हो जाते थे, जिसके पिछे एक मुख्य कारण वंनाचल क्षेत्र होने के कारण बच्चों को अपने घरेलू कार्य के साथ, परिवार के कार्यो में हाथ बंटाना होता था। ऐसा में सबसे पहले शिक्षक गोंविद पटेल ने पालकों से पिछले तीन चार वर्षो तक लगातार संम्पर्क कर बच्चों को हर हाल में स्कूल पढ़ाई करने भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही स्कूल में हाईस्कूल के सभी छात्र छात्राओं के लिए अपने तरफ से नाश्ता और माध्यन भोजन की व्यवस्था करने की व्यवस्था किया अब बच्चे स्कूल आते ही पहले माध्यन भोजन करते हैं और पढ़ाई प्रारंभ करते है। इसके बारे में जैसे गांव के सरपंच व अन्य वरिष्ठ जनो को पता चला तो शिक्षक गोंविद पटेल के इस पुनित कार्य में सभी सहयोग करने लगे है, जो एक बेहतर मिशाल है कि पुरे गरियाबंद जिले में सिर्फ शासकीय हाईस्कूल देहारगुडा में ही छात्र छात्राओं के लिए माध्याहन भोजन की व्यवस्था एक बेहतर प्रयास है।

  • शिक्षक के द्वारा कोचिंग और अवकाश के दिनों एक्स्ट्रा क्लास की व्यवस्था 

शिक्षक गोविंद पटेल की लगन से अब इस विद्यालय के 63 बच्चो को माध्यन भोजन के अलावा उन्हे अवकाश के दिनो में भी एक्स्ट्रा क्लास की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही अन्य स्कूल सुबह 10 बजे प्रारंभ होती है लेकिन यहा के बच्चों के लिए शिक्षक के द्वारा अतिरिक्त कोचिंग की व्यवस्था किया गया है जिसके कारण बच्चे स्वंय सुबह 08 बजे सुबह स्कूल पहुंचते हैं और इसका परिणाम सामने भी है जिले में लगातार 03 छात्र इस विद्यालय से टापर रहे हैं।

लाईब्रेरी के साथ उत्कृष्ठ बच्चों के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था

इस विद्यालय में शिक्षक गोंविद पटेल द्वारा अपने खर्च पर अनेक देश भक्ति व अच्छे पुस्तकों की व्यवस्था लाईब्रेरी में किया गया है साथ ही हिंदी और अंग्रेजी अखबार की भी व्यवस्था किया गया बच्चे यहा लाईब्रेरी में पढाई करते दिखाई देते है और तो और उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए 3001 -2001.-1001 एंव शिल्ड नगद व्यवस्था भी किया गया है।

  • शिक्षक गोंविद पटेल ने बताया 

शिक्षक गोंविद पटेल से जब चर्चा किया गया तो उन्होने बताया कि उनके द्वारा कुछ अलग नही किया जा रहा है शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए अपने ओर से जितना बन पडता है बच्चों के लिए सहयोग कर रहे है, उन्होने बताया कि गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा सर द्वारा उत्कृष्ट गरियाबंद के अभिनव पहल के तहत सभी बच्चे को समान शिक्षा और अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है।