Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यातायात नियमों का पालन करने से होगी दुर्घटनाओं में कमी: सत्येन्द्र सिंह श्याम

  • मैनपुर थाना प्रभारी ने आज पुलिस बल के साथ सडक में उतरकर लोगों को हेलमेट पहननें के लिए किया जागरूक
  • रामकृष्ण ध्रुुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मेें आज थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम सुबह 10 बजे से नेशनल हाईवे मार्ग में बगैर हेलमेट पहने बाईक चालको को रोक रोककर सभी से हेलमेट पहनने की अपील लगातार करते रहे और कई लोगो को हेलमेट पहनने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

लोगों ने हेलमेट पहनने का संकल्प भी लिया। इस दौरान थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि मैनपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है।

उन्होंने आगे कहा सडक सुरक्षा के लिए सभी का कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करे दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए तो बडे वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करे। थाना प्रभारी ने सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए जागरूकता के साथ प्रयास पर जोर दिया। इस दौरान पुलिस के जवान व नगर के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *