Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कसडोल विधायक, प्रेस क्लब लवन एवं जनप्रतिनिधि लोगों से लॉक डाउन नियमों को पालन की अपील

1 min read
Appeal to people to follow lock down rules

बलौदाबाजार । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार निरन्तर सक्रियता के साथ सार्थक पहल एवं अपील कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं लोगों के जागरूक करने के लिए प्रारंभ से ही कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय विधायक , प्रेस क्लब लवन के सभी सदस्य, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा निरन्तर लोगों से अपील कर जागरूक कर सार्थक भूमिका निभा रहे हैं। विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार के दिशानिर्देश का पालन करें। घर पर रहे सुरक्षित रहें।जिला पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार राकेश वर्मा ने कहा कि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी की समस्या से जूझ रहा है ।

इस समस्या के खिलाफ जंग लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सफ़ाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों का के प्रति सम्मान की भाव रखें।जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 मोनिका पटेल ने कहा कि घर पर छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।पार्षद श्रीमती दीप माला विनोद अनंत ने कहा कि अपने आसपास को स्वच्छ रखें, अपने हाथों को कम से कम 20-30 सेकंडतक साबुन से हाथ धोए एवं सैनीटाइजर से भी हाथ धोए। स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती मीना निषाद ने कहा कि राशन दुकान एवं सब्जियां लेने के लिए मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस की दूरी अपनाने की अपील किये हैं। युवा हृदय सम्राट सुनील साहू ने कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकले, जरूरी हो तभी मास्क या गमछा लगाकर ही निकले,युवा नेता विमल साहू ने कहा कि लॉक डाउन नियमों का पालन करे।जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 15 नवीन मिश्रा ने कहा कि आपदा अधिनियम एवं मनरेगा कार्य में सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें ।पार्षद प्रतिनिधि विनोद अनंत ने कहा कोरोना वायरस के योद्धाओं का सदैव सम्मान करें।युवा समाजसेवी टिकेश्वर देवांगन ने कहा कि जागरूक बने एवं दूसरों को भी जागरूक बनाए।छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने अपील करते हुए कहा कि घर पर रहने से कोरोना की संक्रमण से बचा जा सकता है।युवा कांग्रेस कसडोल विधानसभा महासचिव ईश्वर यादव ने कहा कि कोरोना वायरस की संक्रमण से सुरक्षित रहना तो कृपया करके घर पर ही रहें। लवन अस्पताल में पदस्थ फार्मासिस्ट जी पी साहू ने कहा कि केंद सरकार एवं राज्य सरकार के गाइड लाइन का पालन करें।प्रेस क्लब लवन के कोषाध्यक्ष गोलू कैवर्त ने कहा कि फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।प्रेस क्लब लवन के सरंक्षक अनादि शंकर वर्मा ने कहा कि असहाय, जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए।प्रेस क्लब लवन सरंक्षक दानी राम साहू ने कहा गलत जानकारी एवं व्यर्थ की अफवाह न फैलाए। प्रेस क्लब लवन के सदस्य संजय जांगड़े ने कहा कि धारा 144एवं महामारी अधिनियमों का पालन करें ।प्रेस क्लब लवन के सदस्य विनोद पटेल ने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कहे जा रहे जागरूकता एवं निर्देश को अपनाए। प्रेस क्लब लवन उपकोषाध्यक्ष सुमंत साहू ने कहा कि घर पर रहे और जागरूक बने। उपकोषाध्यक्ष सुमंत साहू ने दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लिए भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील किये।सदस्य मैकू लाल साहू ने कहा कि गम्भीर बीमारी कोरोना वायरस के खतरे से बचना है तो कृपया घर में ही रहे और अन्य लोगों को भी घर पर रहने के लिए जागरूक करें।युवा व्यवसायी संजय काले ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *