Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पत्रकार एकता मंच के धरना को आजसू के नेताओं ने समर्थन किया

1 min read
Azu leaders supported the strike

धनबाद/कतरास। तेतुलमारी में छात्रा से एसिड अटैक मामले को लेकर पत्रकार एकता मंच ने तेतुलमारी थाना के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। पत्रकार एकता मंच के धरना को आजसू के नेताओं ने समर्थन किया। पत्रकारों ने अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। धरना को आईएमए ने भी अपना समर्थन दिया। पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने समर्थन करते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन निरंकुश हो गयी है।

Azu leaders supported the strike

धरना को संबोधित करते हुए आजसू के केंद्रीय सदस्य सर झारखंड निषाद विकास संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद ने कहा कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा हो चुका है और अपराधियों के सामने तेतुलमारी थानेदार नतमस्तक हो चुकी है इसलिए वरीय पुलिस अधीक्षक तत्काल तेतुलमारी थानेदार को बर्खास्त करें ताकि विधि व्यवस्था वहां कायम हो सके साथ ही साथ एसिड अटैक करने वाले हमलावर को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करें। श्री निषाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलकर हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, शिव प्रसाद महतो सहित अन्य धरना स्थल पहुंच आंदोलन का समर्थन किया। प्रेस क्लब धनबाद के जिलाध्यक्ष संजीव झा भी धरना स्थल पहुंच कर कहा कि कहा कि घटना काफी दु:खद है। दोषियों को गिरफ्तारी होनी चाहिये। आईएमए के जिला सचिव ने कहा कि छात्रा पर एसिड अटैक और संजीवनी नर्सिंग होम में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पुलिस पकड़ से बाहर है। इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन अपराधियो को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। पूरे जिले की विधि- व्यवस्था खत्म हो गयी है। धरना में कतरास, सिजुआ, महुदा, बाघमारा, झरिया, धनबाद, गोमो, बरोरा, तेतुलमारी, पुटकी, लोयाबाद व केंदुआ सहित कई जगहों के पत्रकार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *