पिछड़ों को अपना जनप्रतिनिधि बनने व बनाने का ख्वाब देखने के पहले बहुमत का समाज बनाना होगा : श्यामलाल
1 min read- नन्दलाल निषाद के नेतृत्व में चौरे में किया गया मोस्ट समाज जोड़ो कार्यक्रम
सुलतानपुर। आज दिनांक 05.01.2021 को विकासखण्ड जयसिंहपुर के चौरे गांव में नन्दलाल निषाद के नेतृत्व में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” का न्याय पंचायत स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि पिछड़ों को सामाजिक स्तर में सुधार और राजनीतिक भागीदारी पाने के लिए समाज को शिक्षित, संगठित करने की दिशा में संघर्ष के अलावा कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। लोकतन्त्र में अपना शासक व जनप्रतिनिधि बनाने के लिए मोस्ट समाज को अनिवार्य रूप से बहुमत का समाज बनाना होगा।
जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंट कर धन-बल और वोटों के सौदागरों के सहारे चुनाव जीतने की दूषित परम्परा को समाप्त करने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान गाँव-गाँव जन जागरूकता अभियान के सहारे सच्चा लोकतंत्र कायम करना चाहता है।
इस मौके पर मोस्ट तहसील कोऑर्डिनेटर महादेव निषाद, मोस्ट ब्लाक संयोजक कुमार दिवाकर, मोस्ट ब्लाक प्रमुख अनिल निषाद, वंशराज निषाद, शिव प्रसाद निषाद, सन्तराम, अमन, सभाजीत निषाद, राजेन्द्र निषाद, संतोष गौतम, शिक्षक गंगाराम निषाद, राम तिलक निषाद, अरविन्द कुमार बिंद, अनिल कुमार निषाद, हनुमान निषाद, लालमणि कनौजिया, कमलेश कुमार, विजय कुमार, किशुन निषाद, राजेश कुमार, रूदल, काशीराम, परशुराम, राकेश, अमित कुमार, राम केवल निषाद, विकास कुमार, विनोद कुमार, सतेन्द्र निषाद, पुन्नू निषाद, राम पियारे, राम देव, सुरेश कुमार, अखिलेश कुमार, श्रवण कुमार, श्याम दुलार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।