फसल बीमा राशि की मांग को लेकर बैंक का घेराव
1 min read![Bank encroachment on demand for crop insurance sum](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/kantabanji.jpg)
कांटाबांजी। बंगोमुंडा ब्लाक के अंतर्गत सिंधकेला क्षेत्र के कई गांव के किसानों ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ब्रांच में 2018-19 की खरीफ फसल के लिए फसल बीमा करवाया था। फसल बीमा मुआवजे की राशि बैंक में पहुंचने के बावजूद बैंक वाले किसानों को न देकर किसानों के लोन अकाउंट में जमा करेंगे ऐसा कह कर किसानों को वापस कर रहे थे। इसके प्रतिवाद में बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय दास के नेतृत्व में चांदोतारा के स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा का शताधिक किसानों ने घेराव किया और ब्रांच मैनेजर से जवाब तलब किया।
ब्रांच मैनेजर मोहन तांडी के इस आश्वासन पर की वे उच्च अधिकारियों से बातचीत कर बीमा राशि का भुगतान शीघ्र करेंगे, इस घेराव को खत्म किया गया इस घेराव में जन्मेजय राणा विष्णु पटेल ,मनोरंजन जाल, महेंद्र पटेल और अन्य कई किसानों ने भाग लिया।