Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फसल बीमा राशि की मांग को लेकर बैंक का घेराव

Bank encroachment on demand for crop insurance sum

कांटाबांजी। बंगोमुंडा ब्लाक के अंतर्गत सिंधकेला क्षेत्र के कई गांव के किसानों ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ब्रांच में  2018-19 की खरीफ फसल के लिए फसल बीमा करवाया था। फसल बीमा मुआवजे की राशि बैंक में पहुंचने के बावजूद बैंक वाले किसानों को न देकर किसानों के लोन अकाउंट में जमा करेंगे ऐसा कह कर किसानों को वापस कर रहे थे। इसके प्रतिवाद में बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय दास के नेतृत्व में चांदोतारा के स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा का शताधिक किसानों ने घेराव किया और ब्रांच मैनेजर से जवाब तलब किया।

Bank encroachment on demand for crop insurance sum

ब्रांच मैनेजर मोहन तांडी के इस आश्वासन पर की वे उच्च अधिकारियों से बातचीत कर बीमा राशि का भुगतान शीघ्र करेंगे, इस घेराव को खत्म किया गया इस घेराव में जन्मेजय राणा विष्णु पटेल ,मनोरंजन जाल, महेंद्र पटेल और अन्य कई किसानों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *