Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारतीय जनता युवा मौर्चा ने कोरोना इलाज में हो रहे अवववस्था को लेकर सौंपा ज़िलाधीश को ज्ञापन

  • बिलासपुर से प्रकाश झा

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण महामारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोर लापरवाही एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज कोरोना संक्रमण बिलासपुर में बेकाबू हो गया है क्योंकि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट 5 से 6 दिन में आ रही है तथा मरीजों को दवाइयां भी नहीं दिया जा रहा है| अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है अस्पतालों बेड की कमी है अनेक घोर लापरवाही के चलते लोग परेशान है और लोगों में इसके चलते दहशत का वातावरण निर्मित हो चुका है और न ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से स्वास्थ्य विभाग सम्पर्क कर रहे है जिससे आप पास के अन्य लोग भी संक्रमित हो रहे है|

वहीं कोरोना के नाम पर लाशों की अदला बदली स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही का सबसे बड़ा उदाहरण बिलासपुर की जनता के सामने है। कोरोना के कारण मृत्यु भी बढ़ रही है तो भी स्वास्थ्य विभाग संवेदनहीन है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा है कि इन गंभीर मुद्दों पर अगर प्रदेश सरकार ध्यान नही देगी तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे।

इस मौके पर सुनीता मानिकपुरी, दुर्गा जी ज्योतिन्द्र उपाध्याय, दुर्गेश पाण्डेय, विनय अवस्थी, संतोष सिंह, निखिल केशरवानी, तामेश कश्यप, इंशु गुप्ता, महर्षि बाजपेयी, दीपक मोटवानी, विश्वजीत ताम्रकार, अभिषेक तिवारी, विक्की रजक, अभिषेक शुक्ला, देवेश खत्री, तनुज वोहरा, सोनू अरोरा, नीरज यादव, प्रियांक ठाकुर सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *