Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टीन शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन, अमितेश शुक्ला अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए

Bhumi Pujan, Amitesh Shukla participated in many programs for the construction of Teen Shed
  • आप लोगों के प्रेम और भगवान श्री राजीव लोचन के आशीर्वाद से मैंने कोरोना को हराया
  • राजिम ,कामेश्वर गोस्वामी

प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण  विकास मंत्री  अमितेश शुक्ला आज मंगलवार को नगर के अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए।  इस दौरान श्री शुक्ला सर्वप्रथम शासकीय दैवी संपदा हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 लाख रुपये से बनने वाले टीन  शेड के लिए भूमि पूजन किए  । इसके बाद रानी श्याम कुमारी देवी धर्मशाला में  स्थित बाबा गरीब नाथ महादेव मंदिर परिसर में 10 लाख  रुपए की लागत से बनने वाले टीन शेड के लिए भूमि पूजन किए । तत्पश्चात कबीर आश्रम में नवनिर्मित शेड  का लोकार्पण फीता काटकर मुख्य अतिथि की आसंदी से किए। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि आप लोगों के प्रेम स्नेह और भगवान श्री राजीव लोचन की कृपा से मैंने कोरोना को हराकर स्वस्थ हुआ हूं  । और आप लोगों के बीच आया हूं। मुझे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी ।  मैं होम आइसोलेशन में ठीक  हो गया।

इन्होंने आगे कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने मुझे जी तोड़ मेहनत कर मुझे साथ दिया है  । उसका मैं भरपूर सम्मान करूंगा।  19 57 से पंडित श्यामाचरण शुक्ल के समय से राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों का निरंतर प्रेम इसने स्नेह और सहयोग मिलता रहा है ।  63 साल के लंबे अंतराल के प्रेम संबंध गिनीज बुक में रिकॉर्ड होने वाला है । श्री शुक्ला ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान है और गरीबों किसानों की पीड़ा को कांग्रेस समझती है । 8 माह बाद हम लोग सब मिल रहे हैं ।  लंबे समय से दौरा नहीं होने से अधिकारी निरंकुश हो गए हैं ।  टीन शेड  का निर्माण मजबूती से हो । इसमें भ्रष्टाचार नहीं होनी चाहिए  । निर्माण कार्यों की निगरानी हेतु जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष रेखाराजू सोनकर को दी है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर ने कहा कि छात्रों की मांग पर अमितेश शुक्ला ने फौरन 5 लाख रुपए  की राशि की घोषणा की थी ।  जो फंड बहुत जल्दी मिल गया है  । और इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा  । छात्रों को इसके बनने से  साइकिल को व्यवस्थित और टीन शेड  की छाया में रखने से बड़ी सुविधा मिलेगी । टीन शेड   नहीं होने से स्कूल परिसर में इधर उधर अव्यवस्थित रूप से खड़े किया जाता है । जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुआ है । बच्चों के नहीं आने से स्कूलों में सन्नाटा पसरा हुआ है । सुना सुना लगता है  ।.बच्चों की किलकारियां नहीं गुंज रही है।  शुक्ला जी बच्चों की समस्याओं को त्वरित सुनते हैं । और उसका निराकरण भी करते हैं  ।.हम सभी की दुआ से भैया अमितेश स्वस्थ होकर आज हमारे बीच आए हैं  । और अस्वस्थ होने के बाद भी राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को फोन के माध्यम से सुनते और निराकरण करते रहे हैं ।.शाला के प्राचार्य अजीत सिंह जाट ने मांग पत्र श्री शुक्ला को सौंपा ।  कार्यक्रम का संचालन प्रमोद साहू ने एवं आभार एके जाट ने किया ।  इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू,  जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश साहू  , राम कुमार गोस्वामी ,  सुनील तिवारी ,  विकास तिवारी , ताराचंद मेघवानी ,  राजू सोनकर , लालचंद मेघवानी , डॉ राजेंद्र गुप्ता , चोवा राम साहू,  टंकू  सोनकर,  संजीव सोनकर  , लखनलाल सिन्हा , साधु निषाद ,  विकास राजपूत  , विष्णु जांगड़े,  पुष्पा गोस्वामी ,  गिरीश राजानी , सीएमओ चंदन मानकर , रामकुमार साहू,  गणेश गुप्ता ,  रामानंद साहू , पदमा दुबे,  प्रीति पांडे , शब्बीर खान  , रमापति यादव ,  रामप्रताप देवांगन,  उत्तम निषाद  , विनोद सोनकर इत्यादि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *