Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार गरीब , मजदूर, किसानों के हित में कार्य कर रही है: स्मृति ठाकुर

  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक ध्रुव, नीरज ठाकुर का ग्राम ढोढर्रा में जोरदार स्वागत
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – विकासखण्ड मैनपुर के अंतिम छोर ग्राम ढोढर्रा क्षेत्र के किसानों द्वारा पिछले 15 वर्षो से अलग आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की मांग किया जा रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रयास से यह मांग को पुरा किया जाने पर 09 ग्राम पंचायतो के करीब 04 हजार किसानों को ढोढर्रा सोसाईटी के रूप में अलग से अब सहकारी समिति मिलने से क्षेत्र के लोगो में भारी खुशी देखने को मिल रही है आज इस जिला सहकारी सोसाईटी के उदघाट्न कार्यक्रम में गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर जैसे ही ग्राम ढोढर्रा पहुचे सैकडो किसानों ग्रामीणाें द्वारा गाजे बाजे के फुलमाला के साथ आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। लगभग दो किलोमीटर तक गाजे बाजे और पैदल रैली निकालकर ऐहितासिक स्वागत करते हुए जमकर भूपेश सरकार जिंदाबाद के नारेबाजी किया गया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि जो काम पिछले 15 वर्षो में नही हुए वह काम कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार ने दो साल के भीतर ही करके दिखाया है। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार गरीब, मजदूर, किसानों आदिवासियों और सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश के लोगो के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार काम करने वाली सरकार है। सरकार ने जो कहा उसे पुरा किया गांव के वरिष्ठजनों ने मुझे अवगत कराया है कि नई सोसाईटी के लिए भवन की मांग की गई है। जल्द भवन निर्माण की घोषणा किया गया है।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारिफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है। 15 साल से यहा के ग्रामीण किसान ढोढर्रा सोसाईटी को स्वतंत्र समिति का दर्जा देने की मांग कर रहे थे अब स्वतंत्र समिति का दर्जा मिल गई है जिससे 09 ग्राम पंचायतों के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा अब किसानों को सोसाईटी संबधित कार्य के लिए दुर नही जाना पडेगा उनका पुरा कामकाज ढोढर्रा में ही होगा।

गरियाबंद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा दो वर्षो में अनेक ऐसे महत्वपूर्ण योजनाए संचालित किया गया जा रहा है जिसका सीधा लाभ गरीब, किसानों व सभी वर्गो के लोगो केा मिल रहा है। छत्तीसगढ़ पुरे हिन्दुस्तान में पहला राज्य है, जंहा 2 रूपये किलो में गोबर खरीदा जा रहा है। लाॅक डाउन के समय भी हजारों लाखों लोगो को हमारी सरकार ने रोजगार दिया है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरूण सोनवानी ने अपने संबोधन में कहा कि ढोढर्रा को स्वतंत्र रूप से सहकारी समिति का दर्ज मिलने से हजारों किसानों को इसका लाभ मिलेगा और इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरूण सोनवानी, भुपेन्द्र मांझी, चिराग ठाकुर, वासुदेव बीसी, घनश्याम बीसी, विनोद ध्रुर्वा, सोधर कश्यप, ललित नेताम, बलराम मांझी, दामोदर सोरी, सनादो ध्रुर्वा, ओंकार सिन्हा, रामेश्वर कपील, शांतिलता नेताम, मोहन नेताम, जगतराम नागेश, टंकधर नागेश, सुधीर अग्रवाल, राथोराम नागेश, कमल सिंह नेताम, टंकेश नागेश, जगदीश नागेश, श्यामसुन्दर, डोमार सिंह, जगत, देवानंद प्रधान, रामेश्वर सिन्हा, मोहन नेताम, गिरिश नेताम, पुस्तम राम नेताम, छगन नागेश, शंकर लाल नागेश, भरत लाल नागेश, राजकुमार सिन्हा, रूस्तम सिन्हा, पुनीतराम सहित आसपास ग्रामों के हजारों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *