Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान में साथ देने वाले सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

1 min read
  • बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट

बिलासपुर पुलिस द्वारा आज लखीराम ऑडिटोरियम में बिलासपुर पुलिस की सायबर जागरूकता अभियान में साथ देने वाले सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया । लखीराम ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे शुरू किए गए सायबर मितान सम्मान समारोह में एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने सभागार में मौजूद एनजीओ, स्पॉन्सर्स व पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक कदम सजगता की ओर टैग लाईन से शुरू किया गया।

सायबर मितान मुहिम में आमजन को जागरूक करने अनेको प्रयास किए गए शार्ट मूवी बनाकर, फ्लैक्स लगाकर, थानों में मीटिंग कर, गांवों में चौपाल व आमजन के बीच सीधे पहुँचकर उन्हें सायबर क्राइम से बचने जागरूक किया गया। पुलिस की मुहिम से जुड़ते गए स्पॉन्सर्स , पत्रकार समूह, विभिन्न संस्थाओं ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है एसपी ने कहा कि सायबर मितान मुहिम की तैयारी करते समय उन्हें कॉलेज के दिनों की याद ताजा हो गई जिस तरह कॉलेज में किसी कार्यक्रम का प्लान करते हुए टीम वर्क किया जाता था। ठीक वैसे ही सायबर मितान कार्यक्रम को प्लान करने के दौरान उन्हें लगा कि थोड़े समय में ही कई सफल पड़ाव से गुजर चुके है ।

सायबर मितान कार्यक्रम के तहत अब सायबर अपराधियो की धरपकड़ की जा रही है अन्य राज्यों में छुपे सायबर अपराधियो पर बिलासपुर पुलिस धीरे -धीरे शिकंजा कस रही है । कार्यक्रम में एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कि सायबर मितान की सफलता में सभी का भरपूर योगदान रहा। सायबर एक्सपर्ट व कोतवाली टीआई कलीम खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि सायबर मितान कार्यक्रम से बिलासपुर पुलिस की देश में अलग पहचान बनी है सायबर क्राइम से बचने और लोगों को जागरूक करने शुरू किए गए सायबर मितान मुहिम से लोग तेजी से जुड़ते गए 2 लाख का लक्ष्य लेकर चल रही बिलासपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान के परिप्रेक्ष्य में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।

बिलासपुर पुलिस की इस मुहिम से 6 लाख से अधिक लोग जुड़े कोरोनाकाल में शुरू की गई मुहिम में टीम वर्क से ही इसकी सफलता सम्भव हो पाई । सभागार में सीएसपी व सभी थानों के टीआई सहित पुलिसकर्मी व एनजीओ , पत्रकार व स्पॉन्सर्स उपस्थित रहे जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *