Recent Posts

May 4, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के गांव गांव पहुंचकर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी आज बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोखागुडा, झरगांव, केन्दुबन, दीवानमुडा, कुम्हडईकुला, कम्हडईखूर्द, झिरीपानी, कांण्डेकेला अमलीपदर, उरमाल, गोहरापदर, धौराकोंट सहित कई ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों एंव मतदाताओं के घर घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान ग्रामीणों एंव भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का फुलमाला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री शीतला पांडेय, जनपद सदस्य असलम मेमन, जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष नूरमती मांझी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी , देवभोग मंडल अध्यक्ष रूद्रास साहू, झांखरपारा मंडल अध्यक्ष सीताराम यदु, मीना कुमारी वैष्णव, योगनिता मांझी एंव भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान कई ग्रामो में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ गांव गरीब, मजदूर किसान सभी वर्गो को मिल रहा है और जब से छत्तीसगढ में विष्णुदेव की सरकार बनी है। लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है। श्रीमती सिंघल ने कहा कि यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नही है ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है, मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को मूल मंत्र मानते हुए विकास कार्य किया है। उन्होने पुरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढाया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप सेे चन्द्रशेखर सोनवानी, शोभाचंद्र पात्र, अहित्या मरकाम, भागीरथी मांझी, पदुलोचन मरकाम, पदुलोचन जगत, होरीलाल सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।