Recent Posts

May 4, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

40 डिग्री भीषण गर्मी में बिगड़ती जा रही बिजली व्यवस्था, मैनपुर क्षेत्र में 30 से 35 बार बिजली बंद 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर क्षेत्र में लगातार बिजली बंद और लो वोल्टेज से लोगों में भारी आक्रोश 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लो वोल्टेज और बिजली कटौती के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 24 घंटे के भीतर 30 से 35 बार बिजली की आंख मिचौली जारी है, कभी कभी तो ग्रामीण क्षेत्रों में रात रातभर बिजली बंद हो जाने से नागरिकों का नींद पुरा नही हो पा रहा है। पिछले एक सप्ताह से मैनपुर क्षेत्र के लोग लगातार बिजली की लचर व्यवस्था से बेहद परेशान हो गये हैं । आज शनिवार को मैनपुर में तेज धुप और गर्मी के चलते 40 डिग्री तापमान के बावजूद दिन में लगभग 30 से 35 बार बिजली बंद हुई और बिजली एक घंटा के लिए भी ठहर नहीं पा रही है। लगातार बिजली बंद हो जाने से जन जीवन पुरी तरह अस्त व्यवस्त हो गया है। बिजली व्यवस्था मे सुधार के बजाये व्यवस्था बिगडती जा रही है। समाचार लिखे जाने के दौरान भी देर शाम बिजली मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामों में बंद है। लोग गर्मी उमष से कहरा उठे है उपर से बिजली कहर बरपा रही है।

गर्मी में पंखा,कूलर,एसी ,फ्रिज नही चल पा रहे है ,

  • बिजली ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने से आधे मैनपुर नगर में बिजली की व्यवस्था हुई लाचार

मैनपुर नगर में आज शनिवार शाम 4:00 बजे के आसपास बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने लगाया जाए। बिजली ट्रांसफार्मर से चिंगारी फेंकने के बाद से नगर में बिजली व्यवस्था एकदम चरमरा गई है और लगातार बिजली आप डाउन हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे हैं।

  •  क्या कहते हैं बिजली अधिकारी

मैनपुर बिजली विभाग के अधिकारी संजीव बंजारे ने बताया कि मैनपुर इदागांव मुख्य लाईन में फाल्ट है पिछले चार पांच दिनों से लगातार बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट ढुढने में लगे हुए है, उन्होने बताया कि इंसुलेटर में कही खराबी आई है जिसके कारण बिजली बार बार बंद हो रही है, जल्द व्यवस्था में सुधार होगी ।