Recent Posts

May 9, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी की मौत

  • दिल्ली, जयपुर।
  • किरन राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार पार्टी विधायक भी थीं

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित राज्य की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता किरन माहेश्वरी की रविवार रात गुड़गांव के निजी अस्पताल में मौत हो गई है।राजस्थान में हालिया निकाय चुनाव के दौरान वह कोरोना की चपेट में आई थीं। किरन राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार पार्टी विधायक भी थीं। भाजपा नेत्री कोरोना के इलाज के लिए कई दिनों से मेदांता में भर्ती थीं। 28 अक्टूबर को उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई है। किरन तीन बार विधायक रहने के साथ सांसद भी रही हैं। वह राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार में मंत्री भी रही हैं। किरन राजस्थान की दूसरी विधायक हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी निधन कोरोना की वजह से हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माहेश्वरी के निधन पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *