पैरी उदगम भाठीगढ़़ एवं सिकासार को पर्यटन स्थल घोषित करने पर अब होगा क्षेत्र का विकास – नंदकिशोर पटेल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिला अंतर्गत मैनपुर विकासखण्ड के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पैरी उदगम एवं सिकासार जलाशय को लंबे वर्षो के मांग के बाद पर्यटन स्थल घोषित करने से निश्चित रूप से अब गरियाबंद जिले के साथ मैनपुर क्षेत्र का विकास होगा। उक्त बाते छात्र नेता नंदकिशोर पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। श्री पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव के प्रयास से विधानसभा में छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पैरी उद्गम भाठीगढ़ एवं सिकासार को पर्यटन स्थल घोषित किया है जिससे पूरे गरियाबंद जिले के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसके लिए छात्र नेता श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पर्यटन सांस्कृतिक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव का आभार व्यक्त किया है। श्री पटेल ने कहा मैनपुर क्षेत्र के काफी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पैरी उद्गम में अब आने वाले पर्यटको और श्रद्धालुओ को सुविधाएं मिलेगी साथ ही यहां गार्डन, रेलिंग, बिजली, सौन्दर्यीकरण और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा।