Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर थाना में एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम एवं एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे के उपस्थिति में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

  • मिडिया ही समाज व देश को जागरूक करता है – एसडीएम अंकिता सोम
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना परिसर में आज शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एंव जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा आयोजित किया गया। इस दीपावली मिलन समारोह में मैनपुर के पत्रकार साथी स्थानीय अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए, इस दौरान एसडीएम श्रीमती अंकिता सेाम ने दीपावली पर्व की सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा दीपावली का पर्व परम्परा अनुसार मनाया जाए मैनपुर क्षेत्र में सभी त्यौहार काफी धुमधाम के साथ मनाया जाता है। यह परम्परा का पालन किया जाए।

एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने आगे कहा आज इस दीपावली मिलन समारोह में हमारे मैनपुर के पत्रकार शामिल हुए है जो काफी खुशी की बात है मिडिया ही समाज व देश को जागरूक करता है। ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याआें को प्रमुखता के साथ सामने लाने में मिडिया व पत्रकारों की काफी महत्वूपर्ण योगदान है। लाॅकडाउन कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी क्षेत्र में शासन की योजनाओं को लोगो तक पहुचाने मिडिया कर्मीयों ने अपना काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है, मिडियाकर्मी के सहयोग को कभी नही भुला जा सकता।

एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने कहा कोरोना संक्रमण के इस दौर में शासन के निर्देशानुसार दीपावली का पर्व मनाया जाए पुलिस विभाग द्वारा दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण और परम्परा अनुसार मनाने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए है। लगातार पुलिस के जवान क्षेत्र के सभी गांव तक निगरानी रखे है। चौक चौराहो में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। उन्होने सभी को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्रकार साथियो के सहयोग को नही भुला जा सकता। पत्रकार साथी हमेंशा जागरूकता के साथ क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए जंहा एक ओर लोगो की आवाज को प्रशासन तक पहुचाता है।

वही प्रशासन की बात को भी लोगो तक पहुचाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान लगातार दे रहे है उन्होने कहा कि मैनपुर क्षेत्र में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एंव सभी विभाग के साथ पत्रकारों के आपसी तालमेंल से इस क्षेत्र में लगातार शासन की योजनाओ के सफलता पूर्वक क्रियान्वयंन में काफी योगदान देखने को मिलता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर,वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, रूपेश साहू, रामकृष्ण ध्रुव, पुलस्त शर्मा, पुरन मेश्राम, बृजलाल सोनवानी, इतेश सोनी, टंकेश मांगरे, ए.एस.आई सुरेश निषाद, दिनेश शाडिल्य, पुरूषोत्तम डाहटे, हीरालाल कुंजाम सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *