Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केन्द्र की बजट विकसित भारत की नींव मजबूत करने की गारंटी है – डमरूधर पुजारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा महिला, किसान, युवा, सभी के लिए बजट में है प्रावधान

गरियाबंद। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गये अतंरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि बजट विकसित भारत का एक विजन प्रस्तुत करने वाला बजट है। बजट में भारत के सर्वांगीण विकास के प्रावधान देखने को मिल रहे है। देश में एक तरफ आधारभूत संरचना मजबूत होगी वहीं निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेगी और वहीं बड़ी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा और विकसित भारत के सपने के साकार करने भारत तेज गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा केंद्र ने हमेशा राज्यो को बड़ी मदद दी है। इस बार भी बजट में राज्यों के लिए 75 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रावधान किया गया है जो स्वागत योग्य है। छत्तीसगढ़़ प्रदेश को भी इसका लाभ मिलेगा।

श्री पुजारी ने आगे कहा मोदी सरकार ऐसे कई और रिकॉर्ड बनाने के लिए संकल्पित है इसीलिए रिसर्च के कार्य के लिए भी 1 लाख करोड़ का प्रावधान स्वागत योग्य है।

एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली दिए जाने से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी वही ग्रामीण इलाको में 2 करोड़ नए घर बनने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी एक बड़ी तेजी दिखने के साथ गरीबों को अपनी छत मिलने से उनके जीवन का बड़ा सपना साकार होगा। देश में कैंसर से लड़ाई लड़ने 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को सवाइकल कैंसर के मुफ्त टीके लगाया जाना प्रधानमंत्री मोदी की देश की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति बड़ी संवेदनशीलता को दिखाता है। अब हमारी एक करोड़ और बहने लखपति दीदी बनेगी और अपने जीवन को स्वाभिमान और गर्व के साथ जीकर देश की तरक्की में अपना योगदान देंगी। 1 करोड़ करदाताओं को उनके 10 वर्षों से लंबित 10 हजार तक के टैक्स से माफी एक एतिहासिक कदम है। यह बजट विकसित भारत की नीव मजबूत करने की गारंटी है।