छत्तीसगढ़ शासन ने सीजन 2021 में तेंदूपत्ता संग्रहण खरीदी ग्रामीण इलाकों में कराई चालू
1 min read- न्यूज़ रिपोर्टर, गोलू वर्मा पीपरछेडी कला
आज दिनांक 3/ 5/2021 गरियाबंद क्षेत्रीय युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव और युवा ग्राम सचिव दिनेश कुमार यादव पहुंचे तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र ग्राम घटौद-धवलपुर क्षेत्र में निरीक्षण पर लघु वनोपज सहकारी समिति धौलपुर क्षेत्र के अंतर्गत 6 फड आते हैं जिसमें आज धवलपुर फड में पहुंचकर निरीक्षण किया गया।सभी हितग्राहियों को सब पता लाने की हिदायत दी गई। ग्रामीण इलाकों में तेंदूपत्ता के चलने से कॉफी खुशी की माहौल है जो कि लॉकडाउन में भी ग्रामीण आदिवासी अंचल क्षेत्रों में रोजगार का साधन वनोपज तेंदूपत्ता बनी हुई है।
जिसे ग्रामीण इलाकों में तेंदूपत्ता को हरा सोना भी कहा जाता है। ग्रामीण इलाकों के आदिवासियों की लाभ और पैसे की आएगी यह भी कमाई की एक जरिया है जिससे गर्मियों के दिन में कुछ रोजी रोटी भी मिल जाती है।
कोविड-19 वायरस संक्रमण बढ़ने के कारण उस संक्रमण को कम करने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है 30 लाख डाउन में तेंदूपत्ता तोड़ाई चालू किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे हरा सोना भी कहा जाता है सभी ग्रामीण अंचल क्षेत्रों के लिए भी यह एक व्यवसाय का स्रोत हैं। गौरतलब है कि इस रोजगार से लोगों को अच्छी रोजी-रोटी भी मिलती है जिससे आर्थिक स्थिति में ग्रामीण इलाकों में सुधार भी आती है और किसान को इससे सरकार द्वारा बहुत ही लाभ पहुंचती है।लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित का आभार व्यक्त किया।
दिनांक 02/05/2021 तक धवलपुर फंड में 2,93,720 खरीदी हो गई है यह टारगेट 3,50,000 है जोकि धवलपुर बड़ा फंडा ग्राम पंचायत है, जिससे यहां के ग्रामीणों को कम दिनों में टारगेट पूरा हो जाता है।
इससे ज्यादा टारगेट होता तो ग्रामीणों को ज्यादा रोजी रोटी का स्रोत बनी रहती वनोपज समिति छत्तीसगढ़ को धौलपुर क्षेत्र की तेंदूपत्ता खरीदी की टारगेट बढ़ाने की ग्रामीणों ने की मांग ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके फड- मुंशी लखन गिरी गोस्वामी धवलपुर, शप्रबंधक संतोष राजपूत, हितग्राही बजरंग यादव माधव यादव, महेश यादव, रामदयाल उदेश राम, सालिक विश्वकर्मा, प्रभु निषाद, गेंद लाल यादव, रोहित यादव, नारायण यादव, लाला जी यादव इत्यादि ग्रामीण शामिल रहे।