Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्रहित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बदला इतिहास, अब दो विषयों में पूरक – विनोद तिवारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

रायपुर। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि 5 अगस्त मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मिल निवेदन किया था कि , इस साल विश्वविद्यालयों के बेहद खराब नतीजों और पिछले तीन सालों से कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए। अध्ययन अध्यापन को देखते हुए इस साल के लिए स्नातक स्तर के छात्रों को दो विषयों में पूरक की पात्रता प्रदान किया जाना चाहिए। प्रभावित छात्रों के साथ मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 3 सालों में कोरोना के चलते अध्ययन और अध्यापन कार्य बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे विशेषकर सैद्धांतिक विषयों में छात्रों की पकड़ भी कमजोर हुई है। इसके परिणाम इस साल के नतीजों में भी दिखाई दिए हैं। इस साल की परीक्षा में स्नातक स्तर के बहुत से छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं। शासकीय विश्वविद्यालयों में प्रायः मध्यवर्ग और गरीब वर्ग के छात्र ही पढ़ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की सरकार हमेशा से युवा और छात्रों के लिए संवेदनशील निर्णयों के लिए जानी जाती है। दो विषयों में पूरक की पात्रता इसी कड़ी में अच्छा कदम होगा और इससे छात्रों में अच्छा संदेश जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सदैव छात्र हित में फैसले लेते हैं। वे छात्रों और युवाओं को लेकर इतने संवेदनशील हैं कि ऐतिहासिक फ़ैसले लेने से भी उन्हें गुरेज नहीं है। चंद दिन पहले ही युवाओं ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि दो विषयों में पूरक की पात्रता का आदेश जारी करा दें।इस बार लाखों युवा दो विषयों में फेल हैं। एक विषय का नियम होने की वजह से लाखों युवाओं का अहित हो रहा था। युवाओं के आग्रह को न केवल मुख्यमंत्री ने समझा बल्कि उनके हित में दो विषयों में पूरक की पात्रता का आदेश जारी करवाया। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ का युवा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का सदैव आभारी रहेगा।